Bhagwant Mann: पंजाब में लगातार सरकारी मंडियों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह है भारी संख्या में किसानों का मंडियों की ओर रुख करना। 1 अप्रैल से पंजाब में गेहूं की खरीदारी शुरू हो चुकी है। भगवंत मान सरकार किसानों को गेहूं की खरीद पर तत्काल रूप से पेमेंट उपलब्ध करा रही है। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने एक ब्रीफिंग भी साझा की है। उन्होंने बताया है कि Bhagwant Mann सरकार की ओर से अब तक इस वर्ष के लिए देय राशि 22815 करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा करा दी गई है। इसके अलावा सरकार की ओर से मंडियों पर खरीदी गई गेहूं की मात्रा से जुड़ी जानकारी भी दी गई है।
सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली सरकार ने साझा की गेहूं खरीदारी से जुड़ी ब्रीफिंग
मंत्री लालचंद कटारूचक ने गेहूं खरीदारी पर बड़ा अपडेट साझा करते हुए बताया है कि 1 अप्रैल से मंडियों में बहुत सुव्यवस्थित व्यवस्था के तहत गेहूं की खरीद हो रही है। अब तक सरकारी मंडियों में 114 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इसमें 111 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। पंजाब सरकार की एजेंसियों द्वारा 103 लाख मीट्रिक टन और गेहूं व्यापारियों द्वारा 8 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। Bhagwant Mann सरकार की ओर से इस वर्ष के लिए देय राशि 22815 करोड़ रुपए किसानों के खातों में जमा करा दी गई है। मान सरकार ने वादे के मुताबिक कम समय में फसलों की खरीद और 24 घंटे के भीतर राशि का भुगतान सुनिश्चित किया है। मंत्री कटारूचक ने कहा है कि आगे भी खरीदारी का ये क्रम जारी रहेगा और किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
24 घंटे के भीतर किसानों के खाते में पहुंच रही भुगतान की राशि
किसानों के हित में कदम उठाते हुए मान सरकार ने गेहूं खरीद को सुव्यवस्थित बना दिया है। इसके लिए सरकार के निर्देश पर तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और किसानों के हित का ख्याल रख रहे हैं। Bhagwant Mann सरकार अबकी बार बड़ा कदम उठाते हुए ये सुनिश्चित कर रही है कि गेहूं खरीद के 24 घंटे के भीतर किसानों के खाते में रकम पहुंच जाए। भगवंत मान सरकार अपने इस मुहिम में सफल भी हो रही है और किसानों को लाभ पहुंचा रही है।