Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: नवनिर्वाचित AAP विधायकों की मुख्यमंत्री से खास मुलाकात, सरकारी...

CM Bhagwant Mann: नवनिर्वाचित AAP विधायकों की मुख्यमंत्री से खास मुलाकात, सरकारी नीतियों और विकास कार्यों पर हुई चर्चा

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 3 सीटें जीत ली थी। विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypolls) संपन्न हो जाने के बाद आज नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और नवनिर्वाचित ‘आप’ विधायकों की मुलाकात राजधानी चंडीगढ़ में हुई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप को मिली ये एकतरफा जीत पार्टी के लिए बेहद मायने रखते हैं। इस जीत से आप के कैडर में उत्साह का माहौल है जिसका लाभ आगामी चुनावों में मिल सकता है।

CM Bhagwant Mann ने जारी की मुलाकात की तस्वीर

मुख्यमंत्री भगवंत मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक खास तस्वीर जारी की गई है। इस तस्वीर में मुख्यमंत्री मान (CM Bhagwant Mann) आम आदमी पार्टी के तीनों नवनिर्वाचित विधायकों के साथ देखें जा सकते हैं। सीएम मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “उपचुनाव के दौरान लोगों द्वारा नए चुने गए विधान सभा हलका गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और चब्बेवाल से इशांक चबेवाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की और सभी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी। सभी को लोगों की सेवा करने और बिना किसी पक्षपात के अपने विधान सभा क्षेत्रों में विकास कार्य करने के लिए कहा।”

जानकारी के मुताबिक इस खास मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री और आप के तीनों नवनिर्वाचित विधायकों के बीच राज्य सरकार की नीतियों और विकास कार्यों पर चर्चा हुई है। सीएम मान ने विधायकों से लोगों के बीच रहने और निष्पक्ष रूप से जनता का काम करने की सलाह दी है।

विधानसभा उपचुनाव में AAP को मिली थी एकतरफा जीत

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा उपचुनाव में दमदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की थी। इसके तहत डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, चब्बेवाल से डॉ. इशांक और गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह ढिल्लों ने जीत दर्ज की थी। वहीं बरनाला से आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल अपने प्रतिद्वंदी कुलदीप सिंह ढिल्लों से करीबी अंतर (2157 वोट) से चुनाव हार गए थे। पंजाब विधानसभा उपचुनाव में ‘आप’ को मिली जीत ने पार्टी कैडर और सीएम भगवंत मान के नेतृत्व को और मजबूत करने का काम किया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories