CM Bhagwant Mann: श्री गुरू तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी दिवस को लेकर पंजाब सरकार तत्पर है। इसी बीच सूबे के सीए भगवंत मान, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में कीर्तन दरबार में हाजरी दी। वहीं सीएम मान ने 23 से 25 नवंबर तक आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में देश और दुनियाभर के श्रद्धालुओं को आने का न्योता दिया है। बता दें कि यह नगर कीर्तन जम्मू, पठानकोट, होशियारपुर, दसूहा और गढ़शंकर के रास्ते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर पहुंचेगा। जिसके बाद 22 से 25 नवंबर तक कई जगहों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्रीनगर से श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हुआ नगर कीर्तन
सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “हिंद दी चादर’ साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित, गुरुद्वारा छठी पातशाही, श्रीनगर से श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हुए नगर कीर्तन में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जी के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला। गुरु चरणों में माथा टेका और सबके कल्याण के लिए प्रार्थना की।
यह नगर कीर्तन जम्मू, पठानकोट, होशियारपुर, दसूहा और गढ़शंकर के रास्ते से होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर पहुंचेगा। हमारे लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि इस नगर कीर्तन में कश्मीरी पंडित और हिंदू भाईचारे के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं, जो आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द की मजबूती को दर्शाते है”।
देश और दुनिया भर के श्रद्धालुओं को विनम्रतापूर्वक निमंत्रण देता हूँ – CM Bhagwant Mann
नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित, श्री आनंदपुर साहिब में 23 से 25 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में पहुँचने के लिए मैं देश और दुनिया भर के श्रद्धालुओं को विनम्रतापूर्वक निमंत्रण देता हूँ। आइए, गुरु साहिब जी की अतुलनीय शहादत और उनकी शिक्षाओं से अवगत हों।
इसके अलावा श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भीविश्वभर के सभी श्रद्धालुओं को 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब आने का विनम्र आमंत्रण दिया।






