CM Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री भगवंत मान आज गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर अन्नदाताओं के समर्थन में आवाज उठाया है। सीएम भगवंत मान ने किसान-पशुपालक महापंचायत का हिस्सा बनते हुए साफ तौर पर कहा है कि अन्नतादाओं के हक से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही AAP के दोनों दिग्गज नेताओं ने गरीब पशुपालकों और किसानों के पर लाठियां बरसाने का विरोध किया है। CM Bhagwant Mann ने किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि गरीबों और किसानों के हक की आवाज उठाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम किसानों और पशुपालकों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
किसान-पशुपालक महापंचायत में गरजे CM Bhagwant Mann
बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले गुजरात के मोडासा में आज आम आदमी पार्टी द्वारा किसान-पशुपालक महापंचायत का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने सीएम भगवंत मान भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “गुजरात में 30 साल से बीजेपी की सरकार है, लोग मजबूरी में बीजेपी को वोट देते हैं क्योंकि यहाँ कोई विपक्ष नहीं है। कांग्रेस तो बीजेपी के साथ मिली हुई है। लेकिन अब आम आदमी पार्टी गुजरात में आ गई है। गुजरात के लोगों को अब विकल्प मिल गया है।”
महापंचायत को संबोधित करते हुए CM Bhagwant Mann ने आगे कहा कि “अरविंद केजरीवाल और मेरेगुजरात के आने की खबर से ही, ये पशुपालकों के आधे पैसे देने के लिए तैयार हो गए हैं।पंजाब में किसानों के लिए बिजली मुफ्त है। 88 फीसदी घरों का बिजली का बिल भी Zero आता है। लेकिन जब बीजेपी सरकार में आती है तो महंगे बिल साथ लेकर आती है।” सीएम मान ने इसके अलावा भी किसानों और पशुपालकों के समर्थन में ढ़ेर सारी बातें कही हैं।
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी किसानों के समर्थन में उठाई आवाज!
गुजरात के मोडासा में आयोजित महापंचायत का हिस्सा बनते हुए CM Bhagwant Mann के साथ अरविंद केजरीवाल ने भी अन्नदाताओं के समर्थन में आवाज उठाई है।
पार्टी सुप्रीमो ने साफ तौर पर बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि “सहकारी समितियों पर बीजेपी के लूट और भ्रष्टाचार का कब्जा। उत्तरी गुजरात का खेड़ूत भाई पशुपालक का भी काम करता है और अगर आपको अपना हक मिल जाये तथा भ्रष्टाचार खत्म हो जाये तो आपकी गरीबी दूर हो जाये। आज डेयरियों पर भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां की फेंट नापने वाली मशीन गड़बड़ हैं, इसकी मदद से यह आपको लूट रहे हैं।”
AAP सुप्रीमो का कहना है कि “अब बीजेपी की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाई अशोक चौधरी जी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। जनता BJP को सबक सिखाएगी और गुजरात में बदलाव लाएगी।”