Chandra Shekhar Azad: गर्म दल से ताल्लुकात और देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का भाव। ये सब भाव वीर योद्धा व महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के भीतर समाहित थे। आज 27 फरवरी को देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले भारतवासी गर्व से Chandra Shekhar Azad को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी आज चंद्र शेखर आजाद की पुण्यतिथि पर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। CM Mann के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर वीर सेनानी द्वारा देश की आजादी में दिए गए योगदान का जिक्र है। ऐसे में आइए हम आपको चंद्र शेखर आजाद की पुण्यतिथि पर सीएम मान द्वारा जारी की गई प्रतिक्रिया के बारे में बताते हैं।
महान सेनानी Chandra Shekhar Azad की शहादत दिवस पर CM Mann की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर महान सेनानी रहे चंद्र शेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया है। CM Bhagwant Mann के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया है कि “हम महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी शहीद चंद्र शेखर आजाद जी को उनके शहादत दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। देश की आजादी में उनके महान योगदान को सदैव याद किया जायेगा।” बता दें कि Chandra Shekhar Azad वर्ष 1931 में 27 फरवरी को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) के अल्फ्रेड पार्क में वीरगति को प्राप्त कर गए थे।
चंद्र शेखर आजाद ने अंग्रेजों को सिखाया था सबक
गोरों की ताबूत में किल ठोंकने वाले चंद्र शेखर आजाद ने उन्हें कई मौकों पर सबक सिखाया था। काकोरी ट्रेन एक्शन हो या सांडर्स की हत्या या असेंबली बम विस्फोट जैसे बड़े क्रांतिकारी एक्शन, ये सारा वाकया महान सेनानी चंद्र शेखर आजाद के कुशल नेतृत्व में ही हुआ था। Chandra Shekhar Azad के नेतृत्व में क्रांतिकारियों द्वारा की लिए गए एक्शन से अंग्रेज पूरी तरह से हिल गए थे। एक अकेले वीर युवक ने गोरों की नाक में दम करते हुए उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने की मजबूत नींव रखी थी। अंतत: 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में चंद्र शेखर आजाद शहीद हो गए थे।