CM Bhagwant Mann: तरनतारन विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। बता दें कि तरनतारन में 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी गई है। आप की तरफ से हरमीत सिंह संधू चुनावी मैदान में उतरे हुए है। इसी बीच बीते दिन सीएम भगवंत मान तरनतारन में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और वॉलंटियर साहिबानों के साथ बैठक की। साथ ही पार्टी उम्मीदवार के लिए उन्होंने वोट मांगा।
CM Bhagwant Mann ने पदाधिकारियों और वॉलंटियर के साथ की बैठक
सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “कल तरनतारन में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और वॉलंटियर साहिबानों के साथ बैठक की। तरनतारन विधानसभा हलके के लिए रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। बैठक के दौरान, तरनतारन से हमारी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू जी भी उपस्थित रहे और सभी ने यह आश्वासन दिया कि इस सीट को भारी वोटों से जीतेंगे।
बड़ी संख्या में पहुंचे पदाधिकारियों और वॉलंटियरों का दिल से धन्यवाद”।
350वें शहीदी दिवस को लेकर क्या बोले सीएम भगवंत मान
बीते दिन लोगों को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि “इतिहास में पहली बार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 24 नवंबर को विधानसभा खालसा की पवित्र धरती आनंदपुर साहिब में लगेगी और बड़े निर्णय लिए जाएंगे।
पंथ के नाम पर वोट मांगने वालों ने अब तक हमारी आस्था और भावनाओं से खिलवाड़ किया, लेकिन हमने पालकी साहिब ले जाने वाली गाड़ियों को टैक्स फ्री करके ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। विरोधियों ने सरकार में रहते हुए हमारी नौजवानी की रगों में नशे का ज़हर घोला और धार्मिक स्थलों की बेअदबियाँ करवाईं। इन सबसे तंग आकर आम लोगों ने आम आदमी पार्टी को चुनकर पंजाब को तरक्की की राह पर लाने की ज़िम्मेदारी सौंपी”।






