रविवार, दिसम्बर 14, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: 'विपक्ष अपनी हार पहले ही मान चुका..,' ब्लॉक समिति...

CM Bhagwant Mann: ‘विपक्ष अपनी हार पहले ही मान चुका..,’ ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर संग्राम के बीच मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर हमला

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब में ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। आलम ये है कि आज सीएम भगवंत मान को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मसले पर अपना पक्ष रखना पड़ा है। सीएम मान ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया है। पंजाब सीएम ने कहा कि विरोधी हारते अपनी ही करतूतों की वजह से हैं, लेकिन इसका दोष किसी और पर लगा देते हैं। इससे साफ झलकता है कि विपक्ष अपनी हार पहले ही मान चुका है। सीएम भगवंत मान ने सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लिया है और उनपर भी निशाना साधा है।

ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर छिड़े संग्राम के बीच CM Bhagwant Mann का पक्ष

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ में प्रेसकॉन्फ्रेंस कर पंजाब का सियासी पारा चढ़ा दिया है।

सीएम मान ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का जिक्र किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “111 दिनों के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने बैलेट पेपर की छपाई को लेकर बेहद ग़ैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है। विरोधी हारते अपनी ही करतूतों की वजह से हैं, लेकिन इसका दोष किसी और पर लगा देते हैं। इससे साफ झलकता है कि विपक्ष अपनी हार पहले ही मान चुका है।”

पंजाब सीएम ने आगे कहा कि “2833 ज़ोन में हो रहे ब्लॉक समिति के चुनावों में से बिना मुकाबले जीतने वालों में 340 ‘आप’ के, 3 कांग्रेस के और 8 आज़ाद उम्मीदवार हैं। चुनाव पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हो रहे हैं, लेकिन विपक्ष को टिकट देने के लिए उम्मीदवार नहीं मिले, इसी वजह से वे अपनी हार से बौखलाए हुए घूम रहे हैं।”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम भगवंत मान कहते हैं कि “कांग्रेस वाले हम पर आरोप लगाने के बजाय अपनी नीलामी पर ध्यान दें। जो लोग मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद की कीमत लगाते हैं, वे जनता की समस्याएँ कैसे हल करेंगे। भ्रष्टाचारी नीयत रखने वाले विपक्षी हमें ईमानदारी का पाठ ना पढ़ाएं।”

काम की राजनीति के तहत चुनाव लड़ रही ‘आप’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम मान ने आम आदमी पार्टी की नीति का जिक्र करते हुए बड़ी बात कह दी है। सीएम मान ने आप की राजनीति पर प्रकाश डाला है।

विपक्ष के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि “मैं चुनाव प्रचार में जाने के बजाय जापान और कोरिया गया था, ताकि पंजाब में उद्योग बढ़ाने के लिए विदेशी कंपनियों के साथ समझौते किए जा सकें, जिससे हमारे बेटे-बेटियों के लिए रोज़गार बढ़े और राज्य का विकास हो। हम काम की राजनीति के तहत चुनाव लड़ते हैं।”

सीएम मान ने आगे कहा कि “कांग्रेस वाले हम पर आरोप लगाने के बजाय अपनी नीलामी पर ध्यान दें। जो लोग मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद की कीमत लगाते हैं, वे जनता की समस्याएँ कैसे हल करेंगे। भ्रष्टाचारी नीयत रखने वाले विपक्षी हमें ईमानदारी का पाठ ना पढ़ाएं।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories