मंगलवार, नवम्बर 4, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: 'बेटियों से वीडियो कॉल के माध्यम…' पंजाब के मुख्यमंत्री...

CM Bhagwant Mann: ‘बेटियों से वीडियो कॉल के माध्यम…’ पंजाब के मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से की बात; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरकार विश्व कप अपने नाम कर लिया है। जीत के बाद सीएम भगवंत मान समेत देश के कई बड़े नेताओं ने बधाई दी। वहीं आज पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जहां वह महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आ रहे है और उन्हें बधाई दे रहे है।

CM Bhagwant Mann ने एक्स हैंडल पर किया ट्वीट

बता दें कि सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आज देश का मान बढ़ाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेटियों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करके उन्हें ऐतिहासिक जीत की बधाइयाँ दीं।

आप दिल लगाकर खेलिए, हम सब आपके साथ हैं। सभी को एक बार फिर इस शानदार जीत की ढेरों शुभकामनाएँ”।

महिला विश्व कप ट्रॉफी जीतने पर सीएम भगवंत मान ने दी थी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया द्वारा पहली बार महिला विश्व कप ट्रॉफी जीतने पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “उन्हें बहुत-बहुत बधाई। पंजाबी हमेशा से खेलों में आगे रहे हैं। हम नए मैदान भी बनवा रहे हैं ताकि बच्चे खेलों में हिस्सा ले सकें और नशे से दूर रहें। महिला टीम में तीन पंजाबी खिलाड़ी हैं। हरमनप्रीत, हरलीन देओल और अमनजोत। इस जीत में पंजाब की तीन बेटियों का बड़ा योगदान है।

पुरुष टीम में भी हमारे तीन खिलाड़ी हैं: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप। हॉकी में ग्यारह में से नौ खिलाड़ी हमारे हैं। कप्तान हमारा है। फुटबॉल टीम का कप्तान पंजाबी है। हम किसी से कम नहीं हैं। वे हम पर बेवजह आरोप लगाते रहे हैं।” गौरतलब है कि खेल के क्षेत्र में पंजाब तेजी से विकास कर रहा है।

Latest stories