Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंनासिक-सूरत हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर पंजाब के CM Bhagwant...

नासिक-सूरत हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर पंजाब के CM Bhagwant Mann ने जताया शोक; कई लोगों की मौत, जानें डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: गुजरात में श्रद्धालुओं से भरी बस 200 फीट गहरी खाई मे गिर गई, जिसके बाद चीख पुकार मच गई। इस दर्दनाक घटना में कई लोगों के मारे जानें की खबर है। इसी बीच पंजाब के CM Bhagwant Mann ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मालूम हो कि यह हादसा नासिक-सूरत हाईवे पर सापूतारा घाट के पास हुआ।

CM Bhagwant Mann ने इस दर्रदनाक घटना पर जताया शोक

आपको बता दें कि इस घटना पर पंजाब के CM Bhagwant Mann ने दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “गुजरात के डांग ज़िले के नासिक-सूरत हाईवे पर हुए एक बड़े हादसे की ख़बर मिली है।

तीर्थ स्थानों के दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिर गई है। जिसमें यात्रियों की दुखद मौत की खबर मिली है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। मैं परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करता हूँ”।

कैसा हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह 4 बजे के आसपास हुआ जब ड्राइवर ने अचानक बस से अपना नियंत्रण खो दिया है। इस घटना में करीब 50 लोग सवार थे, जिसमे 7 लोगों के मौत की खबर है, वहीं कई लोगों घायल है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस बस में मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों के रहने वाले थे। बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका शहर जा रही थी। बस में सवार श्रद्धालु बीते कई दिनों से धार्मिक यात्रा पर निकले हुए थे। गौरतलब है कि घटना के तुरंत बाद से ही राहत और बचाव का कार्य जारी है। गौरतलब है कि इस घटना पर CM Bhagwant Mann ने दुख जताया है, और घायलों को जल्द ठीक होने की कामना की है।

Latest stories