CM Bhagwant Mann: अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी पंजाब सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। एक बार फिर सीएम भगवंत मान सरकार ने जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी की है। पंजाब के वित्त, उत्पाद शुल्क एवं कराधान एवं योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दी है। जानकारी के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है। राज्य के राजस्व में जबरदस्त उछाल आया है। जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पंजाब ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीसएटी कलेक्शन ) में पिछले साल के मुकाबले 16 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है। जो दर्शाता है कि कैसे पंजाब सरकार तेजी से विकास कर रही है।
जीएसटी कलेक्शन में पंजाब सरकार ने तोड़ सारे रिकॉर्ड
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “मान सरकार के नेतृत्व में नवाचार और सतर्कता के सामंजस्यपूर्ण ढांचे के माध्यम से, हम पंजाब की राजस्व प्रणाली का निरंतर पुनर्निर्माण कर रहे हैं।
नवंबर तक जीएसटी संग्रह में 16.03% की वृद्धि होकर ₹17,860.09 करोड़ हो गया है, जबकि उत्पाद शुल्क राजस्व में 8.64% की वृद्धि होकर ₹7,401 करोड़ हो गया है। हम यह साबित कर रहे हैं कि ईमानदार प्रवर्तन, स्मार्ट नीति और प्रौद्योगिकी-आधारित शासन से आम नागरिक पर बोझ डाले बिना राजस्व को मजबूत किया जा सकता है”। यह कहना गलत नहीं होगा कि पंजाब सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रही है।
CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब तेजी से कर रहा है विकास
सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब तेजी से विकास कर रहा है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और व्यवसाय से लेकर रोजगार तक पंजाब सरकार हर क्षेत्र में जबरदस्त विकास कर रही है। जिसका असर देखने को मिल रहा है। वहीं अब आर्थिक लिहाज से भी सीएम मान सरकार तेजी से मजबूत हो रही है। जीएसटी कलेक्शन में पंजाब सरकार ने सारे रिकॉर्ड धवस्त कर दिए है।






