CM Bhagwant Mann: शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार का लगातार ऐतिहासिक कदम जारी है। बता दें कि राज्य के छात्रों हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रहा है। यहां तक आईआईटी, नीट की भी तैयारी मुफ्त में कराई जाती है। इसके अलावा दूर दराज से आने वाले छात्रों के लिए सीएम भगवंत मान सरकार द्वारा फ्री बस की सेवा प्रदान की जाती है। इसके अलावा स्कूलों को भी काफी आधुनिक बनाया गया है। ताकि छात्रों पर बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। इसी बीच सीएम मान ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी को जनता को समर्पित किया। माना जा रहा है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है।
CM Bhagwant Mann ने लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
सीएम भगवंत मान ने कहा कि “अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी को जनता को समर्पित किया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज बठिंडा में 9 करोड़ रुपये की लागत से बनी ज़िला लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह लाइब्रेरी इतिहास की जानकारी देने के साथ-साथ युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक सिद्ध होगी।
हमने माननीय हाईकोर्ट के आदेशों के तहत लापता हुए पावन स्वरूपों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की। SGPC द्वारा जारी 16 आरोपियों की सूची के आधार पर FIR दर्ज की। लेकिन पैसों का हिसाब मांगने वाले मुद्दे को झूठे प्रचार से जोड़कर इस मामले से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। हमने लापता हुए पावन स्वरूपों की जांच के लिए SIT बनाई है, पैसों का हिसाब मांगने के लिए नहीं”।
टूरिज़्म हब बनाने के लिए कई स्तरों पर काम कर रहे हैं – CM Bhagwant Mann
सीएम भगवंत मान ने कहा कि “हम पंजाब को टूरिज़्म हब बनाने के लिए कई स्तरों पर काम कर रहे हैं। हमने अपनी सांस्कृतिक और विरासती जगहों को अपग्रेड कर उन्हें आकर्षक पर्यटन स्थलों में बदला है। आने वाले समय में पर्यटन को लेकर कई अहम फैसले लिए जाएंगे। सरकारों में रहते हुए विरोधियों ने गैंगस्टरों को पंजाब में सरकारी संरक्षण दिया। हम किसी भी गैंगस्टर को संरक्षण नहीं देते। दागी और आरोपी लोगों के लिए हमारी पार्टी में कोई जगह नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। इसके अलावा हर दिन विकास कार्यों के उद्घाटन हो रहे हैं। पंजाब के लोगों ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है, उसे हम पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभा रहे हैं।






