CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब लगातार एक्शन में है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने नशे और अपराध के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है। जिसका असर भी देखने को मिल रही है। हर दिन बड़ी संख्या में ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसके अलावा कई किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी की जा चुकी है। गौरतलब है कि सीएम भगवंंत मान का अगुवाई में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। नशे के 328वें दिन पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 170 ड्रग्स तस्कर की गिरफ्तारी की है। इसके अलावा ड्रग्स और पैसों की बरामदगी की गई है। इसकी जानकारी खुद पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है।
170 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। 387 स्थानों पर छापेमारी कर 170 मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 | 𝐃𝐚𝐲 𝟑𝟐𝟖 𝐨𝐟 #𝐘𝐮𝐝𝐡𝐍𝐚𝐬𝐡𝐢𝐚𝐧𝐕𝐢𝐫𝐮𝐝𝐡 | @ANTFPunjab
Punjab Police intensified action against drug networks—170 drug smugglers arrested in raids at 387 locations, with recovery of 485 g heroin, 120 kg poppy husk, 1,184 intoxicant tablets/capsules… pic.twitter.com/74fa19pQlw
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) January 24, 2026
उनके पास से 485 ग्राम हेरोइन, 120 किलोग्राम अफीम की भूसी, 1,184 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 7,400 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है। साथ ही, 47 व्यक्तियों को नशामुक्ति और पुनर्वास के लिए प्रेरित किया गया है”। पंजाब भर में 387 स्थानों पर छापेमारी की गई। 170 मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार। 328 दिनों में गिरफ्तार मादक पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या – 46381 हो गई है।
CM Bhagwant Mann के निर्देशों का दिखा असर
सीएम भगवंत मान की अगुवाई में नशे के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। दी जानकारी के मुताबिक कुल दर्ज मामले – 96, कुल जब्त हेरोइन – 485 ग्राम, कुल जब्त अफीम की भूसी- 120 किलोग्राम, कुल बरामद गोलियां/कैप्सूल – 1184 बरामद की गई है। कुल बरामद नशीली दवाओं का धन – 7400 रुपये हो गई है। 328 दिनों में गिरफ्तार नशीली दवाओं के आदी लोगों की संख्या – 46381। 73 एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारियों और 1000 पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में 120 से अधिक पुलिस टीमों ने जांच के लिए 409 संदिग्धों को रोका। 47 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए भेजा गया।




