सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंव्यापारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार;...

व्यापारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार; CM Bhagwant Mann की ATS के हाथ लगी बड़ी कामयाबी; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: पंजाब पुलिस लगातार राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को कायम करने के लिए जरूरी कदम उठा रही है, CM Bhagwant Mann की अगुवाई में राज्य की पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। इसी बीच एटीएस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल 14 अगस्त को जीरा फिरोजपुर में एक व्यापारी को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी की घटना सामने आई थी। जिसे एटीएस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।

व्यापारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “संगठित अपराध के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), पंजाब ने जगरोशन सिंह निवासी नौशेरा पन्नुआ, तरनतारन को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी, फिरोजपुर के जीरा में एक व्यापारी को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी की घटना (14 अगस्त, 2025) में वांछित था। प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि शूटरों ने विदेशी गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा के निर्देश पर काम किया था”।

CM Bhagwant Mann की ATS के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

ट्वीट के अनुसार “फ़िरोज़पुर के ज़ीरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जाँच जारी है। Punjab Police Ind संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है”। मालूम हो कि CM Bhagwant Mann की अगुवाई में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है, नशे के रोकथाम के लिए भी मान सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा शिक्षा, व्यापार समेत कई क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है।

Latest stories