शुक्रवार, अक्टूबर 3, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, पाकिस्तान के ISI एजेंटों...

CM Bhagwant Mann: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, पाकिस्तान के ISI एजेंटों के संपर्क में आए तरनतारन से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार; जानें डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: बॉर्डर पार से हो रही गतिविधियों को पंजाब पुलिस लगातार पर्दाफाश कर रही है। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है, और राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आलम यह है कि राज्य की कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार देखने को मिल रहा है। नशे के खिलाफ सीएम भगवंत मान सरकार का काम काफी सराहनीय है। इसी बीच अमृतसर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने ने पाकिस्तान के ISI एजेंटों के संपर्क में आए तरनतारन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन

दरअसल डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरनतारन निवासी रविंदर सिंह उर्फ ​​रवि को गिरफ्तार किया और उसके पास से 2 हथगोले बरामद किए। प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान के आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) एजेंटों के संपर्क में था और उसने सीमा पार से यह खेप प्राप्त की थी।

अमृतसर के घरिंडा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जाँच जारी है। Punjab Police Ind आतंकवादी नेटवर्क को निष्क्रिय करने, संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य भर में शांति एवं जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का लगातार एक्शन जारी

आप की अगुवाई में जब से पंजाब में सीएम भगवंत सरकार ने सत्ता संभाली है, इसके बाद से ही नशे के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। पंजाब पुलिस को सीएम मान सरकार की तरफ से कड़े निर्देश दिए गए है, ताकि नशे को पंजाब में पूरी तरह से रोक दिया जाए। वहीं पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ कर रही है, और बड़ी संख्या में तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। वहीं अगर राज्य में कानून व्यवस्था की बात करें तो लगातार इसमे सुधार देखने को मिल रहा है।

Latest stories