CM Bhagwant Mann: पंजाब में नशे के खिलाफ और राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। बता दें कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस ड्रग्स तस्करों और अपराधियों पर नकेल कस रही है। इसी बीच एक खुफिया जानकारी के आधार पर, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो गुर्गों गुरजंत सिंह और गुरवेल सिंह, दोनों निवासी तरनतारन को गिरफ्तार किया, इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल शेयर किया है।
पंजाब पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के किया भंडाफोड़
पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “एक खुफिया जानकारी के आधार पर, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने एक सीमा पार हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। इसके साथ ही, तरनतारन निवासी दो गुर्गों गुरजंत सिंह और गुरवेल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 2.5 किलोग्राम हेरोइन और 5 अत्याधुनिक पिस्तौलें और मैगज़ीन बरामद की गई हैं।
प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सीमा पार से तस्करी के लिए पाकिस्तान स्थित तस्कर के निर्देश पर काम कर रहे थे। बरामद हथियारों को पंजाब में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गैंगस्टरों और अपराधियों को सप्लाई किया जाना था”।
CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस को मिली खुली छूट
अमृतसर के पुलिस थाना SSOC में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित पूरी सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जाँच जारी है। Punjab Police Ind पंजाब की सुरक्षा के लिए नार्को-आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।