CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार ने पूरी तरह से मोर्चा खोल रखा है। ड्रग्स तस्करों की लगातार गिरफ्तारियां हो रही है। इसके अलावा कई किलोग्राम ड्रग्स भी बरामद किए गए है। इसी बीच पंजाब पुलिस को बड़ा कामयाबी हाथ लगी है। नशे के 318वें दिन पंजाब पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। जिसके असर भी देखने को मिला है। 68 से अधिक ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावा कई किलोग्राम ड्रग्स भी जब्त किए गए है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसकी जानकारी खुद पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने एक्स हैंडल से दी है।
पंजाब पुलिस ने ड्रग्स तस्करों की तोड़ी कमर
पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि पंजाब पुलिस ने ड्रग नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है—68 तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 2.7 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई। साथ ही, 31 व्यक्तियों को नशामुक्ति और पुनर्वास सहायता के माध्यम से सुधार की दिशा में मार्गदर्शन दिया गया। 68 नशीले पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार
318 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशीले पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या – 44312
पंजाब भर में 228 स्थानों पर छापेमारी की गई है।
CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस का एक्शन
कुल दर्ज मामले – 50, कुल जब्त हेरोइन – 2.7 किलोग्राम, कुल बरामद गोलियां/कैप्सूल – 977, कुल बरामद ड्रग मनी – 32650 रुपये, 318 दिनों में गिरफ्तार ड्रग एडिक्ट्स – 44312, 600 पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में 80 से अधिक पुलिस टीमों ने जांच के लिए 226 संदिग्धों को रोका। 31 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए भेजा गया। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है।






