CM Bhagwant Mann: पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। इसी बीच पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल मुक्तसर साहिब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो साथियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पाँच अवैध हथियार बरामद किए। जानकारी के मुताबिक दोनों लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के अपराधिक गतिविधयों को आगे बढ़ाने में सक्रिय है। मालूम हो कि सीएम मान की अगुवाई में राज्य की सुरक्षा में लगातार सुधार हो रहा है। वहीं पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
CM Bhagwant Mann की पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो साथियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पाँच अवैध हथियार बरामद किए।
प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि दोनों गिरोह से जुड़े हुए हैं और उसकी आपराधिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सक्रिय रूप से शामिल हैं”। जानकारी के मुताबिक दोनों आने वाले समय में राज्य में कानून व्यवस्था खराब करने की योजना बना रहे थे, ताकि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह एक बार फिर चर्चा में आए।
4 पिस्तौल समेत कई हथियार बरामद
बता दें कि इन दोनों के पास से 4 पिस्तौल समेत कई हथियार भी बरामद किए गए है दी जानकारी के अनुसार “4 पिस्तौल (.32 बोर), 1 पिस्तौल (.30 बोर), और 5 अतिरिक्त मैगज़ीन बरामद की गई है, इसके साथ ही, पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जाँच जारी है। PunjabPoliceInd संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है”। CM Bhagwant Mann सरकार के ही निर्णयों का असर है कि लगातार ड्रग्स तस्करी में गिरावट दर्ज की जा रही है।