CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। लगातार ड्रग्स तस्करों पर छापेमारी की जा रही है। अभी तक 43 हजार से अधिक ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार हो गए है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। साथ ही पंजाब पुलिस हर दिन दनादन छापेमारी कर रही है। बता दें कि नशे के 314 दिन पुलिस एक्शन मोड में है। इसकी जानकारी खुद पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
CM Bhagwant Mann की अगुवाई में ड्रग्स तस्कर पर ताबड़तोड़ एक्शन
पंजाब पुलिस इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि राज्यव्यापी कार्रवाई के परिणामस्वरूप 82 गिरफ्तारियां हुईं, 62 एफआईआर दर्ज की गईं और नशीले पदार्थ और ड्रग्स से प्राप्त धन बरामद किया गया। ईडीपी रणनीति को सुदृढ़ करते हुए, 55 व्यक्तियों को नशामुक्ति उपचार के लिए नामांकित किया गया। पंजाब भर में 320 स्थानों पर छापेमारी की गई। 82 मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार। 314 दिनों में गिरफ्तार मादक पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या – 43802 हो गई है। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में है।
पंजाब पुलिस की कार्रवाई देख सहम ड्रग्स तस्कर
पंजाब पुलिस इंडिया की तरफ से दी जानकारी के अनुसार 82 नशीले पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार, दर्ज किए गए मामलों की कुल संख्या – 62, जब्त की गई हेरोइन की कुल मात्रा – 1.4 किलोग्राम, जब्त की गई अफीम की भूसी की कुल मात्रा: 10 किलोग्राम, बरामद की गई गोलियां/कैप्सूल की कुल मात्रा – 710, बरामद नशीले पदार्थों की कुल रकम -4230 रुपये की गई है। 314 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशीले पदार्थों के तस्करों की कुल संख्या – 43802 हो गई है। 123 भैमाथी/डी. भैमाथी तनभा और 1000 पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में 120 से अधिक पुलिस टीमों ने 321 संदिग्धों को रोककर जांच की। 55 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए भेजा गया
