CM Bhagwant Mann: अपराध को रोकने के लिए पंजाब पुलिस और सीएम भगवंत मान सरकार मिलकर काम कर रहे है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने एक टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति धमकियों, जबरन वसूली, संगठित अपराध जैसे अपराध की तुरंत शिकायत कर सकता है। सबसे खास बात है कि उस व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा है। बता दें कि इस जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने एक वीडियो जारी करके अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।
पंजाब पुलिस ने लॉन्च किया टोल-फ्री नंबर
दरअसल पंजाब पुलिस ने अपने सोसल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “Punjab Police Ind की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (#AGTF) ने आज अपनी टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-330-1100 शुरू कर दी है – जो नागरिकों के लिए धमकियों, जबरन वसूली और संगठित अपराध की रिपोर्ट करने का एक सीधा, गोपनीय माध्यम है”।
डीजीपी पंजाब पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की धमकी या जबरन वसूली मामले में इस टोल फ्री नंबर पर तुरंत कॉल करना चाहिए, साथ ही उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
डीजीपी पंजाब पुलिस ने वीडियो जारी कर दिखाया लाइव
बता दें की पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस नंबर पर कॉल किया है, उनसे बातचीत की, बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि आप इस शिकायत को क्या भेजते है, इस बार व्यक्ति ने बताया कि वह तुरंत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को शेयर करते है, इसके अलावा डीजीपी ने शख्त हिदायत दी की तुरंत इसपर कार्रवाई हो और कॉल को तुरंत उठाया जाए। गौरतलब है कि कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। कानून व्यवस्था को नियंत्रित किया गया है, और लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।