गुरूवार, जनवरी 15, 2026
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का नया कीर्तिमान, 40...

CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का नया कीर्तिमान, 40 किलोग्राम ड्रग्स बरामद; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक बार फिर नया कीर्तिमान हासिल किया है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार नशे को लेकर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। हर दिन बड़ी संख्या में ड्रग्स की बरामदगी की गई है। वहीं बड़ी संख्या में ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी बीच पुलिस ने 40 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए है। जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य सरकार और पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से दी है।

नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी

डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “खुफिया जानकारी पर आधारित एक अभियान में, अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस ने 40 किलोग्राम हेरोइन की भारी बरामदगी के साथ एक नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और मोगा जिले के कोट इस्से खान गांव के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों ने एक नियमित नशीले पदार्थों के तस्कर के निर्देश पर हेरोइन की एक बड़ी खेप इकट्ठा की थी, ताकि पंजाब के विभिन्न स्थानों पर हेरोइन/नशीले पदार्थों की आपूर्ति की जा सके”।

CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी

अमृतसर पुलिस स्टेशन एसएसओसी में एफआईआर दर्ज की गई है। संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने और संभावित सीमा पार संबंधों सहित आगे और पीछे के संबंधों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है। पंजाब से मादक पदार्थों के नेटवर्क को नष्ट करने और मादक पदार्थों के खतरे को जड़ से मिटाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। गौरतवलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में लगातार नशे के खिलाफ युद्ध जारी है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories