शनिवार, नवम्बर 8, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: मलकीत सिंह नृशंस हत्या मामले में पंजाब पुलिस का...

CM Bhagwant Mann: मलकीत सिंह नृशंस हत्या मामले में पंजाब पुलिस का जोरदार एक्शन, पिस्तौल समेत 2 आरोपी गिरफ्तार; जानें क्या है पूरा मामला

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: 58,962 सरकारी नौकरियाँ ईमानदारी से दीं, अब नौजवान अपनी नौकरी ईमानदारी से निभाएँ

अमृतसर में नियुक्ति वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने...

CM Bhagwant Mann: पंजाब पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। चाहे वह ड्रग्स तस्कर हो, या फिर किसी भी प्रकार के अपराधी, पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सीएम भगवंत मान ने राज्य पुलिस को खुली छूट दी है, ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। इसी बीच अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों – बिक्रमजीत सिंह उर्फ ​​बिक्रम और करण – को गिरफ्तार किया है, जो अमृतसर के राजा सांसी में इटली निवासी मलकीत सिंह की नृशंस हत्या में शामिल थे। इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से दी है।

मलकीत सिंह नृशंस हत्या मामले में पंजाब पुलिस का जोरदार एक्शन

डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों – बिक्रमजीत सिंह उर्फ ​​बिक्रम और करण – को गिरफ्तार किया है, जो अमृतसर के राजा सांसी में इटली निवासी मलकीत सिंह की नृशंस हत्या में शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपी बिक्रमजीत सिंह आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़ा है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है, जिस पर विस्फोटक अधिनियम, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। वह 2018 में राजा सांसी स्थित एक धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था”।

CM Bhagwant Mann की अगुवाई में पंजाब पुलिस का ताबतोड़ एक्शन जारी

प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर, बिक्रमजीत ने पंजाब में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से अवैध हथियार मँगवाए थे। बरामदगी: चार पिस्तौल और एक रिवॉल्वर – एक PX5 विदेशी निर्मित .30 कैलिबर पिस्तौल, एक .30 कैलिबर पिस्तौल, एक .45 कैलिबर विदेशी निर्मित पिस्तौल, एक .32 कैलिबर पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और ज़िंदा कारतूस। इस नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जाँच जारी है। Punjab Police Ind पंजाब की सुरक्षा के लिए संगठित अपराध और आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।

Latest stories