Ludhiana West Bypoll: चुनावी प्रचार का अंतिम दौर समापन की ओर तेजी से अग्रसर है। इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रयासों की चर्चा जोर से हो रही है। सीएम भगवंत मान ने लुधियाना वेस्ट बॉयपोल के लिए अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है। मनीष सिसोदिया, अमन अरोड़ा, डॉ. बलबीर सिंह समेत अन्य तमाम दिग्गजों के साथ CM Bhagwant Mann ने 19 जून को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए खूब रणनीति बनाई है। Ludhiana West Bypoll के लिए होने वाले मतदान से पहले आज प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है। आज शाम 6 बजे के बाद भीड़ लेकर प्रचार करने पर रोक लग जाएगी। साथ ही शराब के ठेके भी अगले दो दिनों के लिए बंद हो जाएंगे। यही वजह है कि तमाम पार्टियां रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है। AAP का रोड शो भी शुरू हो चुका है और कई दिग्गज इसमें मौजूद हैं।
प्रचार थमने से पहले शुरू हुआ AAP का रोड शो!
आज शाम 6 बजे लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए जारी प्रचार पर रोक लग जाएगी। उससे पूर्व आम आदमी पार्टी का रोड शो शुरू हो चुका है। AAP के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, मंत्री अमन अरोड़ा, लालजीत सिंह भुल्लर और तमाम अन्य दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी Ludhiana West Bypoll के लिए रोड शो कर रही है। इस दौरान पार्टी के घोषित उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के लिए समर्थन जुटाया जा रहा है। आप का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है। वहीं बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल भी लड़ाई में आकर मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं।
सीएम Bhagwant Mann ने Ludhiana West Bypoll के लिए झोंकी ताकत!
जानकारी के लिए बता दें कि लुधियाना वेस्ट विधानसभा की सीट आप के विधायक रहे गुरप्रीत गोगी के निधन के कारण खाली हुई है। यही वजह है कि पार्टी एक बार फिर इस सीट को जीत कर अपना वर्चस्व कायम रखना चाहती है। इसी कड़ी में सीएम भगवंत मान Ludhiana West Bypoll के लिए पूरी ऊर्जा झोंक रहे हैं। उन्होंने बीते कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से लुधियाना पश्चिमी के वार्ड नंबर 58 और 73 में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सीएम भगवंत मान की लोगों से अपील है कि वे संजीव अरोड़ा को समर्थन देकर सरकार का हाथ मजबूत करें।