CM Bhagwant Mann: पंजाब सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रही है। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच बीते दिन सीएम भगवंत मान ने छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे है। दरअसल पंजाब सरकार ने राज्य व्यापारी आयोग का गठन किया है। पंजाब के व्यापारियों और दुकानदारों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
आप सरकार खुद उनके पास पहुंचेगी। एस.ए.एस. नगर में आयोजित पंजाब राज्य ट्रेडर्स कमीशन की पहली बैठक के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इसकी जानकारी दी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को मिली बड़ी खुशखबरी
छोटे व्यापारियों को दुकानदारों को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि “हम पंजाब में घरेलू उद्योगों और छोटे दुकानदारों को बढ़ावा देंगे, क्योंकि ज़्यादातर आम लोगों का छोटे दुकानदारों के साथ सामाजिक और पारिवारिक जुड़ाव होता है। छोटे दुकानदारों की तरक्की के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। मान सरकार छोटे दुकानदारों के महत्व को पूरी तरह से समझती है!
छोटे व्यापारियों और दुकानदारों की बेहतरी के लिए प्रयासरत मान सरकार ने उनकी समस्याओं के समाधान हेतु पंजाब राज्य व्यापारी आयोग का गठन किया है”। गौरतलब है कि सीएम मान की अगुवाई में पंजाब तेजी से विकास कर रहा है। हर वर्ग के लोगों को फायदा मिल रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने भी किया संबोधित
सीएम भगवंत मान के अलावा अरविंद केजरीवाल ने भी वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “पंजाब में पहली बार ऐसी सरकार आई है जो छोटे से छोटे व्यापारी और दुकानदार की भी चिंता कर रही है। नए सिस्टम के तहत राज्य, ज़िला और हल्का स्तर पर कमीशन बनाकर व्यापारियों को ताकत दी जा रही है, जहाँ व्यापारी, पुलिस और प्रशासन मिलकर बाज़ार की समस्याएँ सुनेंगे। इससे 90% परेशानियाँ वहीं खत्म होंगी।
दूसरी पार्टियां व्यापारियों को सिर्फ चंदा समझती हैं, चुनाव के बाद उन्हें परेशान करती हैं। जबकि व्यापारी दिन-रात मेहनत करता है, टैक्स देता है और देश की अर्थव्यवस्था चलाता है। हम मानते हैं, जब तक छोटे से छोटे व्यापारी को सहूलियत नहीं मिलेगी, देश तरक्की नहीं कर सकता”।
