सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann: बुखार, त्वचा रोगियों के लिए मुख्यमंत्री ने जारी किया...

CM Bhagwant Mann: बुखार, त्वचा रोगियों के लिए मुख्यमंत्री ने जारी किया दिशा निर्देश, बोले – ‘स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की सेवा में..’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

CM Bhagwant Mann: बाढ़ के बाद अब पंजाब पर एक नया खतरा मंडराने लगा है। दरअसल बाढ़ का पानी तो खत्म हो गया है, लेकिन अब बड़ी संख्या में लोगों को तेज बुखार और त्वचा संबंधित बिमारियां हो रही है, जो सीएम भगवंत मान सरकार के लिए एक चिंता का विषय बनती जा रही है। बता दें कि बीते दिन मान सरकार ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी, साथ ही लोगों को आगाह किया कि, अगर ऐसा कोई मरीज मिलता है, तो उसे तुरंत सरकार से संपर्क करें, ताकि स्थिति से निपटा जा सके।

बाढ़ के बाद पंजाब पर छाया नया संकट

बता दें कि सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “हम स्वास्थ्य विभाग के पिछले तीन दिनों, 14,15,16 सितंबर के आंकड़े जारी कर रहे हैं। जिनसे पता चलता है कि बुखार और त्वचा रोगों के मरीज़ ज़्यादा हैं। मेरी लोगों से अपील है कि जब भी गाँवों में बुखार, त्वचा रोग या किसी भी अन्य बीमारी के लक्षण दिखें, तो तुरंत सरकार से संपर्क करें। और शहरों में लगे मेडिकल रिलीफ कैंपों में जाकर अपनी जाँच करवाएँ, ताकि किसी भी तरह की बीमारी न फैले।

स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की सेवा में तत्पर है। पूरा पंजाब मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की भलाई के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हूँ। हम ये आंकड़े प्रतिदिन शाम 6 बजे जारी करेंगे”।

सीएम भगवंत मान सरकार ने मरीजों की मदद के लिए बनाया नया प्लान

पंजाब में बाढ़ से 1300 से अधिक गांव पूरी तरह से तबाह हो गए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है, इसी बीच बड़ी संख्या में लोग बिमार हो रहे है। बुखार, त्वचा रोग तो आम हो गया है, बड़ी संख्या में लोग इसका शिकार हो रहे है। इसी बीच सीएम भगवंत सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है, और स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश भी दे दिया है। साथ ही ऐसे मरीजों को सीधा सरकार से संपर्क करने का आग्रह किया है, ताकि इसको फैलने से रोका जा सके।

Latest stories