CM Bhagwant Mann: शिक्षा के क्षेत्र में सीएम मान की अगुवाई में पंजाब सरकार लगातार नए इतिहास रच रही है, बता दें कि अभी हाल ही में पंजाब सरकार ने 70 से अधिक शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए उन्हें फिनलैंड भेजा गया था। वहीं अब CM Bhagwant Mann ने लुधियाना में 951 ETT अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया और इस दौरान लोगों को संबोधित किया। बता दें कि इससे पहले भी सीएम मान ने कई बार अध्यापकों को नियुक्त पत्र का वितरण किया था। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया, अपने संबोधन के दौरान पंजाब के सीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम का जिक्र किया।
नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान क्या बोले CM Bhagwant Mann?
नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान CM Bhagwant Mann ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “नौजवानों के लिए रोज़गार के मौके पैदा करना और मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां देना सरकारों का कर्तव्य होता है। लेकिन अफ़सोस की बात है कि पिछली सरकारों के समय हमारे युवा भ्रष्टाचार का शिकार होते रहे।
हम अब तक 52,606 सरकारी नौकरियां दे चुके हैं और जल्द ही यह आंकड़ा 1 लाख पार करेगा। पहले शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा और भी कई फ़ालतू के काम लिए जाते थे, जिसे हमने खत्म किया ताकि शिक्षक सिर्फ बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान दें। हमने स्कूलों में कैंपस मैनेजर नियुक्त किए हैं जो बाकी के काम देखेंगे। जनगणना करने का काम भी अब शिक्षकों से करवाना बंद किया जाएगा”।
शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार का सराहनीय कदम
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब सरकार के 3 साल पूरे हुए है। वहीं CM Bhagwant Mann ने कहा कि “मैं बहुत जिम्मेदार और संजीदगी से लोगों के काम करने वाला मुख्यमंत्री हूँ। साढ़े 3 करोड़ लोगों ने मुझे अहम जिम्मेदारी दी है, जिसे मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभा रहा हूँ। लोगों का प्यार और परमात्मा का आशीर्वाद हमें थकने नहीं देता”। गौरतलब है कि पंजाब में आप की सरकार आने के बाद से ही सीएम मान ने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने छात्रों के लिए फ्री बस सुविधा प्रदान की है, इसके साथ ही ड्रेस भी सरकार फ्री में मुहैया करा रही है।