Bhagwant Mann: पंजाब में नशे के विरुद्ध छिड़े मुहिम को लगातार रफ्तार मिल रही है। आज इसी क्रम में लुधियाना में नशे के विरुद्ध युद्ध कैंपेन के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति भी रही है। सीएम मान के साथ कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत अन्य कई AAP नेताओं ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने सार्वजनिक मंच से हजारों NCC और NSS कैंडिडेट्स को शपथ दिलाया है कि वो राज्य को नशा मुक्त बना कर ही चैन की नींद लेंगे। पंजाब सीएम ने सभी नौजवानों से सरकार की मुहिम में शामिल होने और नशा मुक्ति अभियान को रफ्तार देने की अपील की है।
राज्य से नशे का नामों-निशान मिटाने पर तुले सीएम Bhagwant Mann!
मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब से नशे का नामों-निशान मिटाने पर अड़ गए हैं। इसके लिए सभी तरह का प्रयास और प्रयोग आजमाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज लुधियाना में ‘वॉर अगेंस्ट ड्रग्स’ अभियान के तहत लगभग 6000 एनसीसी और एनएसएस बच्चों को राज्य को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई है। सीएम Bhagwant Mann ने शपथ दिलाते हुए कहा कि पंजाब की पवित्र धरती से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना है। आइए नशे के खात्मे के लिए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान का हिस्सा बनें और मिलकर इसे सफल बनाएं।
सीएम मान ने आगे कहा कि नशा खत्म करना सिर्फ पुलिस का काम नहीं है। इसमें आम लोगों के सहयोग को सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। कई गांवों की पंचायतें नशे के खिलाफ प्रस्ताव पास कर रही हैं और नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को दे रही हैं। हम नशा तस्करों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई कर रहे हैं, ताकि सूबे को जल्द से जल्द नशा मुक्त घोषित किया जा सके।
लुधियाना में दिग्गजों की मौजूदगी में आयोजित हुई कार्यक्रम
बता दें कि लुधियाना में नशा मुक्त अभियान को रफ्तार देने के लिए आयोजित कार्यक्रम AAP के कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में हुआ है। मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के साथ कार्यक्रम को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, संजीव अरोड़ा आदि जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया है। सीएम भगवंत मान के ड्रीम मिशन नशा मुक्त पंजाब का जिक्र करते हुए सभी AAP नेताओं ने एनसीसी व एनएसएस के कैंडिडेट्स को शपथ दिलाई कि वे कभी नशीले पदार्थ की चंगुल में नहीं फंसेंगे।