Saturday, April 19, 2025
Homeख़ास खबरेंनशा मुक्ति केन्द्र से लेकर जिम और लाइब्रेरी तक! युवाओं को ड्रग...

नशा मुक्ति केन्द्र से लेकर जिम और लाइब्रेरी तक! युवाओं को ड्रग की चंगुल से निकालने के लिए Bhagwant Mann सरकार उठा रही ये कदम

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: राज्य को नशा मुक्त और युवाओं को नशे की चंगुल से निकालने की तरकीब, कोई पंजाब सरकार से सीखे। पंजाब की भगवंत मान सरकार इसके लिए तरह-तरह की तरकीब आजमा रही है। तस्करों पर नकेल कसने से लेकर युवाओं के लिए नशा मुक्ति केन्द्र व जिम का निर्माण तक, पंजाब सरकार ये सब कुछ राज्य को नशा मुक्त करने के लिए कर रही है। साथ ही मान सरकार इस प्रयास में भी जुटी है कि उन युवाओं को चिन्हित किया जाए जो ड्रग की चंगुल में फंसे हैं। ऐसे युवाओं को चिन्हित कर Bhagwant Mann सरकार उन्हें नशा मुक्ति केन्द्र भेजकर इलाज मुहैया करा रही है। इसके अलावा जिम और लाइब्रेरी में उचित माहौल पाकर युवा और तेजी से रिकवर हो रहे हैं।

युवाओं को ड्रग की चंगुल से निकालने के लिए Bhagwant Mann सरकार उठा रही खास कदम

इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने दी है। उन्होंने बताया है कि कैसे भगवंत मान सरकार युवाओं को ड्रग की चंगुल से बचाने के लिए प्रयासरत है। सरकार की ओर से मोहाली के सेक्टर 66 में 50 बिस्तरों वाले नशा मुक्ति केंद्र को 70 बिस्तरों का किया जा रहा है। इस नशा मुक्ति केंद्र में युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण, खेल का मैदान, जिम, किचन गार्डनिंग, पुस्तकालय और अन्य तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। Bhagwat Mann सरकार ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि युवाओं को नशा मुक्त बनाया जाए और उनके कौशल को निखारा जाए।

इसके साथ ही पंजाब सरकार ऐसे युवाओं को रोजगार के योग्य बनाने के लिए भी जुटी है। सरकार इसी कड़ी में मोहाली में कौशल आधारित रोजगार की व्यवस्था करेगी। इससे इतर सोहाना साहिब में निजी अस्पताल के अंदर 100 बिस्तरों वाला नशा मुक्ति केंद्र बनाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ड्रग के चंगुल से निकाला जा सके।

राज्य को नशा मुक्त बनाना भगवंत मान सरकार की प्राथमिकता

मान सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट है। मुख्यमंत्री खुद कई मौकों पर सार्वजनिक मंचों से पंजाब को नशा मुक्त बनाने का ऐलान कर चुके हैं। इस दिशा में Bhagwant Mann सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है। तस्करों पर नकेल कसने के लिए बुलडोजर कार्रवाई भी की जा रही है। ये सारे कदम पंजाब को नशा मुक्त राज्य घोषित करने के लिए उठाए जा रहे हैं, ताकि युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग इसकी चंगुल से मुक्ति पा सकें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories