सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंGuru Gobind Singh Jayanti 2025: CM Mann ने खास दिन पर सभी...

Guru Gobind Singh Jayanti 2025: CM Mann ने खास दिन पर सभी को दी बधाई, कहा- ‘देश को मानवता पर हो रहे अत्याचार…’

Date:

Related stories

Guru Gobind Singh Jayanti 2025: सिख समुदाय के 10वें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती आज यानी 6 जनवरी को मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया के जरिए इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई लोगों को दी। हार्दिक बधाई देते हुए CM Bhagwant Mann ने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर भी लोगों को खास मैसेज देते हुए दिखे। उन्होंने एक छोटे से पोस्ट के जरिए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की उपलब्धियां को भी गिनाते हुए नजर आए और उनके लिए खास बात कही है। आइए जानते हैं क्या है इस पोस्ट में।

Guru Gobind Singh Jayanti 2025 पर CM Bhagwant Mann ने कहीं मोटिवेशनल बात

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने x पर लिखा, “राजा दरवेश, साहब ए कमाल, दशमेश पातशाह धन धन साहब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन पर सभी को बधाई। गुरु साहिब ने खालसा पंथ की स्थापना करके पूरे देश को मानवता पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने और सभी कठिनाइयों से लड़ने के लिए प्रेरित किया।” गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन संघर्ष बलिदान और शिक्षा को लेकर कई मायनों में खास रहा और उन्होंने अपने जीवन में मानवता को लेकर कई चीज ऐसी कही है जिनकी वजह से लोग आज भी उन्हें कोटि-कोटि नमन कहते हैं।

Guru Gobind Singh Jayanti 2025 कई मायनों में है खास

जहां तक बात करें गुरु गोविंद सिंह जयंती 2025 की तो इसे काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। Guru Govind Singh ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। प्रकाश पर्व के मौके पर CM Bhahwant Mann ने अलग अंदाज में इस खास दिन पर लोगों को बधाई और शुभकामना संदेश देते दिखे। बता दे कि गुरु गोविंद सिंह एक कवि, दार्शनिक और योद्धा थे। उनकी शिक्षाएं निश्चित तौर पर आज भी हर एक इंसान के लिए साहस, विनम्रता और भक्ति के लिए प्रेरित करता है। उनका बलिदान, शिक्षा हमेशा उनका आशीर्वाद माना जाता है। ऐसे में हमारी तरफ से भी आपको और आपके परिवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories