शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025
होमदेश & राज्यपंजाबLeptospirosis से पीड़ित हुए Punjab CM Bhagwant Mann, क्या है ये और...

Leptospirosis से पीड़ित हुए Punjab CM Bhagwant Mann, क्या है ये और कैसे रहें सुरक्षित

Date:

Related stories

Punjab News: मार्ग सुरक्षा मामले में कीर्तिमान गढ़ रहा SSF! CM Mann भी हुए कर्मचारियों के मुरीद

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी अपने योजनाओं को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है।

Leptospirosis: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि सीएम लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) से पीड़ित हैं। क्या आप जानते हैं कि क्या होती है यह बीमारी और इसकी वजह से शरीर को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इससे रोकथाम के उपाय और इस संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है। बता दे कि बरसात के मौसम में इस बीमारी का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है और ऐसे में इसका असर इम्यूनिटी पर पड़ता है। आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में खास बातें।

क्या है Leptospirosis

लेप्टोस्पायरोसिस की बात करें तो यह बैक्टीरिया की वजह से होता है और बाढ़ के पानी में यह बैक्टीरिया पनप सकता है। जब खराब पानी आपकी आंख नाक या मुंह में जाता है तो इसकी वजह से यह फैल सकता है। ऐसे में इंसान को तेज बुखार हो सकता है तो आपकी आंखें भी लाल हो सकती है। इसकी वजह से मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन के साथ-साथ पेट में दर्द होता है। समय-समय पर बुखार के साथ-साथ उल्टी और दस्त की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में इन लक्षणों को देखने के बाद आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

कैसे करें Leptospirosis से बचाव

गंदे पानी से रहे दूर

गंदे और जमा हुए पानी से जहां तक हो सके दूरी बनाकर रखें क्योंकि इसकी वजह से यह बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है।
ऐसे में झीलों नदियों में स्नान करने से बचें।

जानवरों की वजह से भी फैल सकता है Leptospirosis

अगर किसी भी जानवर में इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो उससे दूरी बनाकर रखने में ही आपकी भलाई है।

पीने के लिए साफ पानी ले

पीने के लिए साफ पानी में और इस बात का खास ख्याल रखें कि पीने से पहले उस पानी को बॉयल कर ले।

डॉक्टर से करें संपर्क

कोई भी लक्षण दिखाई देने पर आप डॉक्टर से संपर्क करें और ऐसे में एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है।

घाव का इस तरह रखें ख्याल

अगर आपके शरीर में कोई घाव है तो इस बात का खास ख्याल रखें कि उसे हमेशा ढक कर रखें ताकि उसमें कोई भी इन्फेक्शन ना फैले।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories