Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंमिल्खा सिंह या हरमनप्रीत को बनाएं रोल मॉडल! वॉक फॉर ड्रग-फ्री कार्यक्रम...

मिल्खा सिंह या हरमनप्रीत को बनाएं रोल मॉडल! वॉक फॉर ड्रग-फ्री कार्यक्रम में Bhagwant Mann का खास संबोधन; लोगों से की बड़ी अपील

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: समूचे पंजाब से नशीले पदार्थों की जड़ उखाड़ कर फेंकने पर आमादा हो चुकी भगवंत मान सरकार लगातार इस दिशा में नए-नए प्रयास कर रही है। कहीं नुक्कड़ सभा, तो कहीं जागरुकता कार्यक्रम लगाकर लोगों को नशीले पदार्थ से होने वाले नुकसान अवगत कराए जा रहे हैं। इसी फेहरिस्त में मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने फिर एक बार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। चंडीगढ़ में आयोजित वॉक फॉर ड्रग-फ्री कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम मान ने युवाओं से अपील की है कि वे मिल्खा सिंह या हरमनप्रीत सिंह को अपना रोल मॉडल बनाएं और नशा मुक्त सूबा बनाने की दिशा में अपना योगदान दें।

वॉक फॉर ड्रग-फ्री कार्यक्रम में Bhagwant Mann का खास संबोधन

राजधानी चंडीगढ़ में आयोजित वॉक फॉर ड्रग-फ्री कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा है कि “आज मैं चंडीगढ़ में नशे के खिलाफ क्रांति देख रहा हूं। आप नशे को बढ़ावा देने वाले गाना गाने वाले गायकों को अपना रोल मॉडल न बनाएं। अगर आपको कोई रोल मॉडल चाहिए तो मिल्खा सिंह या हरमनप्रीत सिंह को अपना रोल मॉडल बनाएं। पंजाब के लोग सेना में भर्ती होने, कुश्ती, कबड्डी और भांगड़ा के लिए मशहूर हैं। लेकिन हमारी प्रसिद्धि फीकी पड़ गई है। अगर अंगूठी में लगा पत्थर फीका पड़ जाए तो अंगूठी की कीमत कम हो जाती है। अगर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ चमकेगा तो पूरा देश चमकेगा।” सीएम Bhagwant Mann की ये अपील अब सुर्खियों का विषय बन रही है और युवाओं तक उनका संदेश तेजी से पहुंच रहा है।

पंजाब को ड्रग फ्री स्टेट बनाने के लिए प्रतिबद्ध भगवंत मान सरकार

चाहें प्रशासनिक अमला हो या शासन से जुड़े लोग, सभी पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। ग्राम रक्षा समिति तक बनाई जा रही है ताकि गांवों के गली-गली तक पहुंच बनाकर लोगों को नशा के दुष्प्रभाव बताए जा सकें। साथ ही Bhagwant Mann सरकार ड्रग तस्करों के अवैध निर्माण को तेजी से ध्वस्त कर रही है। मान सरकार की ओर से उन तमाम तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, जो सूबे के अलग-अलग हिस्सों में ड्रग तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं। ये सारे प्रयास पंजाब को ड्रग मुक्त घोषित करने की दिशा में किए जा रहे हैं, ताकि विकास को रफ्तार देकर विकसित पंजाब का निर्माण किया जा सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories