Punjab Police: सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार बब्बर खालसा गैंग का रीढ़ तोड़ते हुए आतंकी संगठन पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने BKI समर्थित आतंकी मॉड्यूल के तीन अन्य सदस्यों को धर दबोचा है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार की पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है। Punjab Police की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस कार्रवाई की मदद से एक और बड़ी हत्या की योजना को विफल कर दिया गया है। पुलिस लगातार संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सीएम के निर्देशानुसार Punjab Police ने 3 और अपराधियों को दबोचा
डीजीपी पंजाब के एक्स हैंडल से पंजाब पुलिस द्वारा BKI के खिलाफ की गई कार्रवाई से जुड़े डिटेल सांझा किए गए हैं। पंजाब डीजीपी ने बताया है कि काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल समर्थित आतंकी मॉड्यूल द्वारा बनाए हत्या की योजना को विफल कर दिया। Punjab Police ने मॉड्यूल के 3 सदस्य जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए है। पंजाब पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मॉड्यूल का संचालन अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया द्वारा होना पता चला है।
गुरप्रीत सिंह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा का करीबी सहयोगी है। उसका सहयोगी लाडी बकापुरिया भी गिरोह में शामिल है, जो ग्रीस में रहता है। एसएसओसी अमृतसर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच चल रही है।
पंजाब पुलिस ने की अवैध असलहों की बरामदगी
कार्रवाई में पंजाब पुलिस ने 4 अत्याधुनिक पिस्टल और गोलाबारूद के साथ एक ग्लॉक पिस्टल 9MM, 1 मैगजीन और 6 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा एक PX5 स्टॉर्म (बेरेटा) 30 बोर पिस्टल, 1 मैगजीन, 4 गोलियां, एक देशी 30 बोर पिस्टल, 1 मैगजीन, 4 कारतूस, एक देशी 32 बोर पिस्टल, 1 मैगजीन और 8 कारतूस बरामद किए हैं। Punjab Police का कहना है कि अवैध कारनामों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई का ये क्रम जारी रहेगा, ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।