International Mother Language Day: मुख्यमंत्री भगवंत मान सार्वजनिक मंचों से पंजाबी भाषा का जिक्र बड़े गर्व से करते हैं। और करें भी क्यों न, पंजाबी उनकी मातृभाषा जो है। यही वजह है कि वे समय-समय पर पंजाबियों को अपनी मातृभाषा पढ़ने, बोलने और लिखने की सलाह भी देते हैं। आज फिर एक बार इंटरनेशनल मदर लैंगवेज डे के अवसर पर CM Mann की खास अपील सामने आई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज 21 फरवरी को International Mother Language Day के अवसर पर पंजाबी लोगों से अपनी मातृभाषा में बोलने, लिखने और पढ़ने की अपील की है। तो आइए आपको विस्तार से पूरी खबर बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं सीएम Bhagwant Mann की अपील में क्या संदेश छिपा है।
International Mother Language Day पर क्या बोले CM Bhagwant Mann?
सीएम भगवंत मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी कर इंटरनेशनल मदर लैंगवेज डे पर खास अपील की गई है। CM Mann के हैंडल से लिखा गया है कि “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर हम सभी से कहना चाहेंगे कि अपनी मातृभाषा पंजाबी को गर्व के साथ बोलें, पढ़ें, लिखें और सुनें। अन्य भाषाओं का भी सम्मान करें और अपनी मातृभाषा पंजाबी से प्यार करें।” सीएम मान द्वारा आज International Mother Language Day पर पंजाब वासियों से की गई ये खास अपील कई मायनो में खास है। मुख्यमंत्री के मुताबिक पंजाब वासियों को उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए इस पर अमल करना चाहिए।
इंटरनेशनल मदर लैंगवेज डे की अहमियत
बता दें कि से यूनेस्को ने 1999 में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को मनाने की घोषणा की थी। इसे 2002 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मान्यता दे दी। तब से प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को International Mother Language Day मनाया जाता है। इस खास दिन का उद्देश्य विभिन्न मातृभाषाओं के महत्व को सामने लाती है। आज लोगों से अपील की जाती है कि वे न केवल संचार के माध्यम के रूप में, बल्कि संस्कृति, परंपरा और पहचान के रूप में भी अपनी मातृभाषा को अपानाएं और उसे विस्तार दें।