सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंहर जिले में योगाभ्यास! International Yoga Day 2025 पर जनता ने सीएम...

हर जिले में योगाभ्यास! International Yoga Day 2025 पर जनता ने सीएम Bhagwant Mann की अपील पर किया अमल, जमकर हुआ योग

Date:

Related stories

International Yoga Day 2025: देश-दुनिया में मनाए जा रहे योग दिवस की धूम पंजाब में भी नजर आई। दरअसल, पंजाब सरकार की ओर से लोगों को बढ़-चढ़कर योगाभ्यास में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। पंजाब वासी सीएम भगवंत मान की इस अपील पर अमल करते नजर आए और हर जिले में योगशाला में बढ़-चढ़कर शारीरिक योगाभ्यास में हिस्सा लिया। इंटरनेशनल योगा डे 2025 पर पंजाब में जनता द्वारा योगाभ्यास करना सुर्खियों का विषय बना है। सीएम मान भी International Yoga Day 2025 पर फ्रंटफुट से मोर्चा संभालते नजर आए और लोगों से योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की है।

International Yoga Day 2025 पर सीएम भगवंत मान की खास अपील!

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फ्रंटफुट से मोर्चा संभालते हुए इंटरनेशनल योगा डे 2025 पर लोगों के नाम खास संदेश जारी किया है। सीएम मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, आइए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।” सीएम Bhagwant Mann का स्पष्ट कहना है कि यदि आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहना है, तो योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा और निरोग रहकर जीवन व्यतीत करना होगा।

पंजाब में लोगों ने बढ़-चढ़कर योगाभ्यास में लिया हिस्सा!

मान सरकार के निर्देशानुसार पंजाब के हर जिले में प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। अमृतसर से लेकर चंडीगढ़, तरन तारन, मोगा, जालंधर, लुधियाना समेत अन्य तमाम जिलों में आयोजित योग कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने योगाभ्यास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और International Yoga Day 2025 के मुहिम को सफल बनाया है। सीएम मान के साथ शासन स्तर के अन्य तमाम जिम्मेदार लोगों ने लोगों से अपील किया है कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और सुखी जीवन व्यतीत करें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories