Bhagwant Mann: कानून राज के साथ पंजाब सरकार किसी भी तरह का समझौता नहीं करती है। अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि गिरोहबंद अपराध और तस्करी समेत अन्य गैरकानूनी काम पर रोक लगे। ऐसा करने में विफल होने वालों पर भगवंत मान सरकार सख्ती के साथ कार्रवाई करती है। अमृतसर देहात एसएसपी मनिंदर सिंह पर गिरी गाज भी उसी का हिस्सा है। भगवंत मान सरकार ने तमाम शिकायतों के बाद एसएसपी मनिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। खबरों की मानें तो अमृतसर देहात में तैनात ये पुलिसकर्मी अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने में असफल थे। पंजाब सरकार ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मनिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है जिसके बाद पुलिस महकमा अलर्ट पर है।
गिरोहबंद अपराध रोकने में विफल एसएसपी पर गिरी गाज
पंजाब सरकार ने सख्ती के साथ अमृतसर देहात में तैनात एसएसपी मनिंदर सिंह पर विभागीय कार्रवाई की है। गैंगस्टर गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे एसएसपी मनिंदर की शिकायतें लगातार भगवंत मान सरकार तक पहुंच रही थीं। इसके बाद सरकार ने अपनी प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई को रफ्तार देते हुए उक्त पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। सीएम भगवंत मान के निर्देश पर हुए इस सख्त एक्शन के साथ ही सरकार ने ये संदेश दिया है कि गैंगस्टरो के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी। सीएम मान ने तरनतारन उपचुनाव में भी कहा था कि उनकी सरकार में तस्कर, गैंगस्टर, माफियाओं आदि पर कार्रवाई का दौर जारी रहेगा।
कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई कर रही Bhagwant Mann सरकार
मान सरकार उन तमाम लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है जो कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसमें तस्कर, माफिया, गैंगस्टर, भ्रष्ट पुलिसकर्मी आदि समेत अन्य तमाम लोग हैं। अमृतसर देहात एसएसपी मनिंदर सिंह के खिलाफ हुई कार्रवाई भी इसी का हिस्सा है। भगवंत मान सरकार का साफ संदेश है कि सूबे में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लगभग सभी सार्वजनिक मंचों से सीएम मान और उनकी कैबिनेट के मंत्री इस बात को दोहराते हैं और पंजाब में कानून राज स्थापित करने के संकल्प के साथ काम करते हैं।






