Home ख़ास खबरें ड्रग्स पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपये; CM...

ड्रग्स पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपये; CM Bhagwant Mann ने कर दिया बड़ा ऐलान; जानें पूरी डिटेल

CM Bhagwant Mann: राज्य में नशे के रोकथाम के लिए पंजाब सरकार लगातार कार्यवाही कर रही है, और इसका असर भी देखने को मिल रहा है।

CM Bhagwant Mann
CM Bhagwant Mann - फाइल फोटो

CM Bhagwant Mann: राज्य में नशे के रोकथाम के लिए पंजाब सरकार लगातार कार्यवाही कर रही है, और इसका असर भी देखने को मिल रहा है, लगातार ड्रग्स गैंग का पर्दाफाश हो रहा है, तो वहीं बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किए जा रहे है। CM Bhagwant Mann की अगुवाई में राज्य को नशामुक्त बनाने को हर सभंव प्रयास किया जा रहा है। वहीं आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम भगवंत मान ने पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल सीएम मान ने अपने संबोधन में कहा कि ड्रग्स पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपये मिलेंगे। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

ड्रग्स पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपये

जनसभा को संबोधित करते हुए CM Bhagwant Mann ने कहा कि “हम रिवॉर्ड पॉलिसी के तहत पुलिस कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने जा रहे हैं। जो भी अधिकारी 1 किलो हेरोइन बरामद करेगा और नशा तस्करों पर NDPS का मामला दर्ज करेगा, उसे इनाम के तौर पर 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।

इसके अलावा 1600 पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन देने का फैसला भी लिया है। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त देशवासियों और पंजाबियों को दिल से बहुत-बहुत बधाई। साथ ही फ़रीदकोट की पावन धरती के महान सूफ़ी संत बाबा शेख़ फ़रीद जी को श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हैं”।

राज्य में नशे को लेकर सीएम भगवंत मान ने दी अहम जानकारी

हमने पंजाब के माथे से नशे का कलंक मिटाने के लिए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ शुरू किया, जिसके तहत छोटे-बड़े नशा तस्करों को जेलों में डाला और पाप की कमाई से बनाए गए महलों पर पीला पंजा चलाया। राज्य के सरहदी इलाकों को सुरक्षित बनाने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम लॉन्च किया। हम अपनी नौजवानी को बचाने के लिए उन्हें रोज़गार और खेलों की ओर प्रोत्साहित कर रहे हैं। ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के ज़रिए युवाओं को खेल के मैदानों से जोड़ रहें है। बड़े ही गर्व की बात है कि पंजाब के होनहार खिलाड़ी कैप्टन के रूप में देश की बड़ी खेल प्रतियोगिताओं की अगुवाई कर रहे हैं।

Exit mobile version