Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्य3 मार्च से शुरू होगा Punjab Budget Session, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई...

3 मार्च से शुरू होगा Punjab Budget Session, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले राज्यपाल ने दी अनुमति

Date:

Related stories

Punjab Budget Session: पंजाब के सीएम भगवंत मान और राज्यपाल के बीच घमासान जारी है। यह घमासान बजट सत्र बुलाने को लेकर है। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अभी बजट सत्र को अनुमति देने से साफ मना कर दिया था। ऐसे में पंजाब में बैठी आम आदमी पार्टी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख किया और एक याचिका डाल दी। इस याचिका की सुनवाई मंगलवार को होनी थी, लेकिन इससे पहले ही राज्यपाल की तरफ से 3 मार्च को सुबह 10 बजे से विधानसभा में बजट सत्र के बुलाने की अनुमति प्रदान की गई।

पंजाब सरकार के सॉलिसिटर ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीजेआई की पीठ के समक्ष जल्द से जल्द सुनवाई करने की याचिका का जिक्र किया था। सीएम मान के द्वारा किए गए इस जिक्र के बाद मंगलवार को सुनवाई होनी थी। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ के द्वारा इस मामले की सुनवाई की जानी थी।  इससे पहले ही राज्यपाल की तरफ से बजट सत्र का आदेश आ गया। अब पंजाब का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा। बजट सत्र के इस बात की जानकारी पंजाब सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के द्वारा दी गई। जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले न्यायालय को बताया कि राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित 3 मार्च को बजट सत्र बुलाने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ेंःBageshwar Dham:आचार्य बालकृष्ण के साथ हिमालय में दिखे महंत धीरेंद्र, बोले- ’13 से 19 फरवरी तक होगा एक महायज्ञ’

पंजाब सरकार और गवर्नर से नाराज ‘सुप्रीम कोर्ट’

पंजाब में आम आदमी पार्टी और गवर्नर से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ” सीएम को अपने संवैधानिक अधिकारों को बनाए रखना चाहिए। वहीं राज्यपाल का जिक्र करते हुए कोर्ट ने कहा विधानसभा बुलाना और कैबिनेट की सिफारिशों को मानना भी राज्यपाल का दायित्व हैं।” बता दें पंजाब सरकार ने यह आरोप लगाया था कि राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित किसी भी तरह से संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं। यह एक लोकतांत्रिक देश के लिए बड़े ही शर्म की बात है।

ये भी पढ़ेंः Gautam Adani मामले पर वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- भारत की अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ा है कोई असर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories