Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab Bypolls 2024: डेरा नानक के बाद बरनाला में Bhagwant Mann का...

Punjab Bypolls 2024: डेरा नानक के बाद बरनाला में Bhagwant Mann का रोड-शो, AAP प्रत्याशी हरिंदर धालीवाल के लिए किया प्रचार

Date:

Related stories

Punjab Bypolls 2024: पंजाब विधानसभा उपचुनाव (Punjab Bypolls 2024) के लिए बिगुल बज चुका है। राज्य की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए प्रचार-प्रसार की कमान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के हाथों में है। सीएम मान ने डेरा नानक बाबा के बाद आज बरनाला में AAP उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल (Harinder Singh Dhaliwal) के लिए रोड शो किया है। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से ‘आप’ उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की है। सीएम मान ने मतदाताओं से कहा है कि “आपके प्रयास से ही ‘आप का विधायक, आपकी सरकार’ को पूर्ण रूप से पंजाब में स्थापित किया जाएगा।”

Punjab Bypolls 2024- बरनाला में CM Mann का रोड शो

मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज बरनाला में रोड शो किया है। इस दौरान उन्होंने आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल (Harinder Singh Dhaliwal) के लिए समर्थन जुटाया है। बरनाला में हुए इस रोड शो में शामिल होने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। सीएम मान के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी पोस्ट में लोगों के उत्साह और जुनून को देखा जा सकता है।

बरनाला (Barnala) में AAP द्वारा आयोजित रोड शो में सीएम मान के साथ स्थानिय सांसद गुरमीत सिंह हेयर भी हैं। बता दें कि बरनाला विधानसभा की सीट पर वर्ष 2017 से ही आम आदमी पार्टी का कब्जा है। गुरमीत सिंह हेयर पहले 2017 और फिर 2022 में बरनाला की सीट से चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि, 2024 में गुरमीत सिंह हेयर ने संगरूर से लोकसभा चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी जिसके कारण ये सीट रिक्त हुई और इस पर उपचुनाव (Assembly Bypolls) हो रहा है।

मतदान से पहले बरनाला में मजबूत हुई AAP

पंजाब विधानसभा उपचुनाव (Punjab Bypolls 2024) के लिए मतदान की तारीख आगे बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है। इसी दिन डेरा नानक बाबा, चब्बेवाल (आरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट पर मतदान होगा। मतदान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) बरनाला निर्वाचन क्षेत्र में मजबूत हुई है। 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रहे धीरज ढाडा, बीजेपी नेता और मौजूदा पार्षद नीरज, पूर्व अकाली दल नेता गुरनाम सिंह वागुरु, वाल्मिकी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिंका कुतबा बहमनी और पूर्व पार्षद सरोज रानी ने आज AAP का दामन थाम लिया है।

इन सभी नेताओं को मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। ‘आप’ का दावा है कि विपक्षी दल से आने वाले इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने से बरनाला हलके में पार्टी का आधार मजबूत हुआ है। आने वाले दिनों में इसका सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है और विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को लाभ मिल सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories