Bhagwant Mann: बगैर किसी लाग लपेट के सीएम मान ने आज फिर एक बार ड्रग तस्करों को ललकारा है। चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तस्करों को साफ-साफ भाषा में संदेश दिया है। उन्होंने साफ किया है जो तस्कर दूसरों का घर उजाड़कर अपना महल बनाने वाले हैं, उन सबके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। सीएम Bhagwant Mann ने आगे कहा कि ड्रग मामले में चाहे कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, चाहे वह कोई अधिकारी ही क्यों न हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री का साफ संदेश है कि जब तक पंजाब को नशा मुक्त राज्य नहीं घोषित किया जाता, तब तक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी रहेगा।
ड्रग तस्करों को PC के माध्यम से सीएम Bhagwant Mann का साफ संदेश!
चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ड्रग तस्करों को साफ संदेश दिया है। सीएम मान ने कहा है कि “ड्रग मामले में चाहे कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, चाहे वह कोई अधिकारी ही क्यों न हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अब बड़े तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। हम हर समय पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं और पंजाबियों के घरों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के बारे में बात करते हुए कहा कि “हमारा अभियान इस समय पूरे जोरों पर है। इस अभियान को पंजाब के लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों के फोन आ रहे हैं कि अब गांवों और शहरों की गलियों में पहले की तरह खुलेआम नशा नहीं बिक रहा है। कई नशा तस्कर पंजाब छोड़कर दूसरे राज्यों में भाग गए हैं।”
तस्करों को सख्स संदेश देते हुए सीएम Bhagwant Mann ने कहा है कि “कोई भी, चाहें वह बड़ा हो या छोटा, नशीली दवाओं के माध्यम से लोगों को बर्बाद करने वाला बख्शा नहीं जाएगा। जहां एक ओर ‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’ के तहत नशा पीड़ितों के उपचार और पुनर्वास का अभियान चल रहा है।वहीं दूसरी ओर उन लोगों के बारे में चिंता बढ़ रही है, जिन्होंने ड्रग्स के माध्यम से लोगों के परिवारों को बर्बाद कर दिया है। उनके खिलाफ बुलडोजर और कानूनी कार्रवाई भी लगातार जारी है। ड्रग माफिया चाहें छोटा हो या बड़ा, हमारा एक ही विश्वास है कि हम किसी को नहीं छोड़ेंगे।”
तस्करों के खिलाफ जारी रहेगा कार्रवाई का दौर
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का दौर तब तक जारी रहेगा, जब तक पंजाब नशा मुक्त नहीं बन जाता। सीएम Bhagwant Mann ने बताया है कि सरकार की सख्ती के कारण ड्रग तस्कर या तो अवैध धंधे को छोड़ रहे हैं या फिर कानूनी कार्रवाई की डर से प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं। ऐसे में आगे भी ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी रहेगा, ताकि जल्द से जल्द राज्य को नशा मुक्त बनाया जा सके।