Bhagwant Mann: पंजाब के बुजुर्गों का सपना मान सरकार साकार कर रही है। ऐसे तमाम बुजुर्ग जो आर्थिक तंगी या अन्य कुछ कारणों से तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते, उन्हें भगवंत मान सरकार मुफ्त तीर्थ यात्रा कराती है। तीर्थ यात्रा के दौरान बुजुर्गों के लिए रहने, खाने, चिकित्सा समेत अन्य तमाम इंतजाम मुफ्त में किए जाते हैं। पंजाब से इतर देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकार की इस पहल की सराहना हो रही है। इतना ही नहीं, ऐसे तमाम बुजुर्ग जो मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत धार्मिक स्थलों का दौरा कर रहे हैं। वे भी भर-भरकर मान सरकार की सराहना कर रहे हैं। बुजुर्ग सीएम भगवंत मान को इस पुनीत कार्य के लिए भर-भरकर आशीर्वाद भी दे रहे हैं।
बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करा रही Bhagwant Mann सरकार
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा का इंतजाम कर रही है। इसके तहत बुजुर्गों को राज्य से इतर देश के अन्य हिस्सों में स्थित पवित्र धार्मिक स्थलों का दौरा कराया जा रहा है।
अभी हाल-फिलहाल में भी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत हुई थी। उस दौरान सीएम भगवंत मान के साथ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाते हुए श्रद्धालुओं को रवाना किया था। उसके बाद तमाम ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें वयोवृद्ध श्रद्धालु भगवंत मान सरकार की इस पहल की तारीफ करते हुए जमकर सराहना कर रहे हैं। आप पंजाब के एक्स हैंडल से भी ऐसा ही एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें बुजुर्गों द्वारा तीर्थ यात्रा योजना को केन्द्र में रखते हुए मान सरकार की सराहना की जा रही है।
मुफ्त यात्रा के साथ खाने और ठहरने का इंतजाम भी करा रही सरकार
ऐसे तमाम तीर्थ यात्री जो मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत राज्य के विभिन्न तीर्थ स्थलों का दौरा करने जा रहे हैं। भगवंत मान सरकार उनके लिए तमाम तरह के इंतजाम करा रही है। इसमें श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त यात्रा, ठहरने, खाने और आवश्यकतानुसार चिकिस्ता सुविधा भी उपलब्ध है। भगवंत मान सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि आर्थिक या अन्य किसी परेशानी के कारण इच्छुक बुजुर्ग तीर्थ यात्रा से वंचित न रहें। इसी क्रम में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को रफ्तार देते हुए बुजुर्गों को यात्रा कराई जा रही है।






