CM Bhagwant Mann: पंजाब में उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही तरनतारन में नेताओं का डेरा लगना भी शुरू है। इसी क्रम में सीएम भगवंत मान भी आज उपचुनाव में प्रचार के लिए तरनतारन पहुंचे हैं। सीएम मान ने इस दौरान रोड शो कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के लिए समर्थन जुटाया है। मुख्यमंत्री ने रोड शो में उमड़े जनसैलाब का आभार जताते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम गांवों के विकास के लिए सड़कों, स्कूलों, तालाबों की सफाई और खेल के मैदानों पर खास ध्यान दे रहे हैं। आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे।
तरनतारन में CM Bhagwant Mann का भव्य रोड शो!
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज तरनतारन की धरा पर आयोजित चुनावी रोड शो में हिस्सा लिया है। इस दौरान सीएम मान ने आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के लिए समर्थन जुटाया है। पंजाब सीएम के एक्स हैंडल से जारी लाइव वीडियो में रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब को देखा जा सकता है। चिलचिलाती धूप में मुख्यमंत्री के रोड शो में पहुंचे कार्यकर्ताओं व आप समर्थकों का आभार जताते हुए भगवंत मान ने इसे जीत का संकेत बताया है। पंजाब सीएम ने कहा कि ये अपार जनसैलाब बताने को काफी है कि तरनतारन की जनता किसे विधानसभा भेजकर इलाके का विकास चाहती है।
आप उम्मीदवार के समर्थन में मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार
सीएम मान ने रोड शो के दौरान उमड़ी जनसैलाब को संबोधित करते हुए आप उम्मीदवार के लिए समर्थन की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने भरी सभा के बीच कहा कि “हम पंजाब की तरक्की के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमारा हर फैसला जनता की मांगों के अनुसार जनहित में होता है। गांव बुरज वालों, गांव के विकास के लिए हलके की बागडोर आम आदमी पार्टी के हाथ में सौंपिए, हम विकास के कार्य लगातार जारी रखेंगे।”
तरनतारन के विकास को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि “तरनतारन हलके में जितने भी घर लाल लकीर के अधीन आते हैं, उनकी जांच डीसी साहब से करवाकर लोगों को मालिकाना हक देने का बड़ा फैसला लिया जाएगा। हमारी सरकार में हर फैसला जनहित में होगा।”
मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि उन्हें यकीन है तरनतारन की जनता आप उम्मीदवार को समर्थन देकर उपचुनाव में भी उनका साथ देगी।






