CM Bhagwant Mann: पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिए सीएम भगवंत मान लगातार अपनी सख्ती बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में 247वें दिन भी पुलिस विभाग ने तस्करों पर हमला बोला है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार कार्यरत पंजाब पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ मुहिम को रफ्तार दी है। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में मादक पदार्थ व अन्य नशीली गोलियां मिली हैं। प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि हमारा लक्ष्य नशा के कारोबार में जुटे तस्करों पर नकेल कसते हुए सूबे को नशा मुक्त बनाना है, ताकि युवाओं का भविष्य संवर सके। सीएम मान ने लोगों से एकजुट होकर इस मुहिम को रफ्तार देने की अपील की है।
247वें दिन भी जमकर चला ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ मुहिम आज 247वें दिन भी चली है। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने राज्यभर में 295 जगहों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में 60 तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है। साथ ही पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं। पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में की गई इस कार्रवाई से जुड़ी डिटेल पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी की गई है। नशीली दवाओं के नेटवर्क को लक्षित करते हुए जारी ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ मुहिम आगे भी तब तक गतिमान रहेगी जब तक सूबे को नशा मुक्त न घोषित कर दिया जाए।
पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाना CM Bhagwant Mann का संकल्प!
मुख्यमंत्री भगवंत मान का संकल्प है कि वे अपने कार्यकाल में पंजाब को नशा मुक्त राज्य घोषित करने का काम करेंगे। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, पुलिस की छापेमारी, नशा मुक्ति केन्द्र आदि जैसी तमाम मुहिम चलाई जा रही है। सीएम भगवंत मान के निर्देश पर पुलिस लगातार राज्यव्यापी छापेमारी, तलाशी अभियान और जागरूकता अभियान चलाकर तस्करों पर नकेल कस रही है। ये सारे कदम इसीलिए उठाए जा रहे हैं, ताकि पंजाब में नशीली दवाओं के नेटवर्क को ध्वस्त कर युवाओं को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जा सके और संकल्प को पूरा किया जाए।






