बुधवार, दिसम्बर 17, 2025
होमख़ास खबरेंPunjab Election Results: ब्लॉक समिति, जिला परिषद चुनाव परिणाम में आप का...

Punjab Election Results: ब्लॉक समिति, जिला परिषद चुनाव परिणाम में आप का दबदबा! सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में मोहाली से जालंधर तक जीत

Date:

Related stories

Punjab News: मुख्यमंत्री ने पंजाब को यू.के. के लिए निवेश हब के रूप में प्रस्तुत किया

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने...

Punjab Election Results: चंडीगढ़ से लेकर मोहाली, जालंधर तक धूम मची है। इसकी प्रमुख वजह है ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव के परिणाम की घोषणा जिसमें आम आदमी पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली है। आप के उम्मीदवार पंजाब के लगभग हर जनपद में विजय पताका फहराने में कामयाब रहे हैं। सीएम भगवंत मान के कुशल नीतियों के सहारे चुनावी मैदान में उतरे आप उम्मीदवारों को जनता को खूब सराहा है। ब्लॉक समिति के 413 सीटों पर अब तक आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत चुके हैं। वहीं जिला परिषद की कुल 347 में से 35 सीटों पर सत्तारुढ़ आप की बढ़त है। ये आंकड़े सीएम भगवंत मान के कुशल नेतृत्व को साबित करने का काम कर रहे हैं।

ब्लॉक समिति, जिला परिषद चुनाव परिणाम में आप का दबदबा!

खबर लिखे जाने तक पंजाब ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी का दबदबा साफ तौर पर नजर आया है। ब्लॉक समिति की कुल 2838 में से 413 सीटों पर आप उम्मीदवारों की जीत हुई है। वहीं कांग्रेस को 65, अकाली दल (ब) को 62, बीजेपी को 1 व अन्य को 41 सीटें मिली हैं। शेष की गणना जारी है। जिला परिषद चुनाव परिणाम की बात करें तो आम आदमी पार्टी कुल 347 में 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस 2, अकाली दल (ब) 1, बीजेपी 1 और अन्य 1 उम्मीदवार ने बढ़ता हासिल कर रखी है। दोनों परिणामों में प्रदेश की सत्तारुढ़ दल का दबदबा साफ तौर पर नजर आ रहा है।

सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में बढ़ रहा कारवां

आम आदमी पार्टी ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव में मोहाली से चंडीगढ़ तक जीत हासिल कर पाने में कामयाब रही है। इसका पूरा श्रेय सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को जाता है। विधानसभा उपचुनाव हो या ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव, आप उम्मीदवार पंजाब सरकार के नीतियों के सहारे ही चुनावी मैदान में उतरे थे। आप उम्मीदवारों ने जनता के समक्ष जाकर अपनी सरकार के काम के आधार पर समर्थन मांगा और जीत हासिल की। ये साफ तौर पर सीएम मान के नेतृत्व को और मजबूत करता है। ये दर्शाता है कि कैसे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का कारवां पंजाब में तेजी से बढ़ रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories