Punjab News: देश की संसद में इस वक्त मानसून सत्र चल रहा है। इस दौरान संसद सदस्य अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अहम मुद्दों को भी सामने रखते हैं। ऐसे में पंजाब के आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद मालविंदर सिंह कांग ने भारत सरकार के सामने एक बड़ी मांग रखी है। AAP सांसद मालविंदर सिंह कांग ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम गुरु साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा जाए।
Punjab News: AAP सांसद ने संसद में उठाई बड़ी मांग
इस संबंध में AAP की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में आप सांसद मालविंदर सिंह कांग संसद के भीतर भारत सरकार से एक बड़ी मांग करते हुए नजर आ रहे हैं। आप सांसद ने कहा, ‘श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम गुरु साहिब जी के नाम पर रखा जाना चाहिए। ताकि देश भर से रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोग गुरु साहिब जी की शहादत और जीवन के बारे में जान सकें और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।’
श्री गुरु तेग बहादुर ने कश्मीरी पंडितों के लिए दिया था बलिदान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल नवंबर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं, इससे पहले पंजाब सरकार भी ऐलान कर चुकी है कि सिखों के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को विश्व स्तर पर सेलिब्रेट किया जाएगा। याद दिला दें कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का जन्म 1621 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था। 1675 में मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश के बाद उन्हें दिल्ली में शहीद कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक, श्री गुरु तेग बहादुर जी ने कश्मीरी पंडितों को जबरन धर्म परिवर्तन से बचाने के लिए मुगल शासक औरंगजेब से संघर्ष किया। श्री गुरु तेग बहादुर जी को हिन्द दी चादर यानी भारत की चादर भी कहा जाता है। यह उपाधि उन्हें धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान के लिए मिली थी।