Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार सूबे को नशे से मुक्त करने के लिए बड़ा अभियान चला रही है। नशे के खिलाफ अभियान में पंजाब पुलिस को कई बार बड़ी उपलब्धि मिल चुकी है। ऐसे में एक बार फिर अमृतसर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। इस संबंध में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार को खास जानकारी शेयर की है। अमृतसर पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल का खात्मा करते हुए हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है।
Punjab News: पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट को किया ध्वस्त
सोमवार को पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया, ‘अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने BSF और राजस्थान पुलिस के सहयोग से एक बड़े अभियान में पाक-स्थित तस्कर तनवीर शाह और कनाडा स्थित हैंडलर जोबन कलेर द्वारा संचालित एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल को ध्वस्त कर दिया और राजस्थान के बाड़मेर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलोग्राम हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की। पंजाब, हरियाणा राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से नौ प्रमुख गुर्गों और हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया गया। पंजाब पुलिस अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट को ध्वस्त करने और पंजाब को नार्को-आतंक से बचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है।’
प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए पंजाब पुलिस कर रही है कई प्रयास
पंजाब पुलिस सूबे को ड्रग्स से मुक्ति से आजादी दिलाने के लिए अपनी तरफ से अथक प्रयास कर रही है। पंजाब पुलिस प्रदेश में तस्करों पर नकेल कसने के लिए ड्रग्स की सप्लाई को तोड़ना चाहती है। इस संबंध में प्रदेश पुलिस को कई बार सफलता हासिल हुई है। पंजाब पुलिस सूबे के युवाओं को ड्रग्स से बाहर निकालने में भी मदद कर रही है। इसके कई स्तरों पर नशे के खिलाफ अभियान को चलाया जा रहा है। पंजाब पुलिस इस अभियान को जन आंदोलन नाम दे रही है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, ‘हम उन नागरिकों से बढ़ते समर्थन से प्रोत्साहित हैं जो हमारे साथ खड़े हैं, ड्रग गतिविधि की रिपोर्ट कर रहे हैं और जागरूकता फैला रहे हैं।’ पंजाब पुलिस की इस पहल से सूबे को नशे से मुक्त, एक सुरक्षित प्रदेश बनाने में मदद मिल सकती है।