Tuesday, December 10, 2024
Homeख़ास खबरेंPunjab News: संगठित अपराध के खिलाफ 'मान सरकार' की सख्ती! बॉर्डर पार...

Punjab News: संगठित अपराध के खिलाफ ‘मान सरकार’ की सख्ती! बॉर्डर पार तस्करी नेटवर्क पर पुलिस ने कसी नकेल; कई गिरफ्तार

Date:

Related stories

Bhagwant Mann के नेतृत्व पर विश्वास! पंजाब में नगर निगम चुनाव से पहले Congress के कई नेताओं ने थामा AAP का दामन

Bhagwant Mann: नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही पंजाब की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) सियासी समीकरण को साधने में जुट गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में विधानसभा उपचुनाव में जीत का परचम लहरा चुकी 'आप' नगर निगम चुनाव में भी बेहतर करने को आतुर है।

Bhagwant Mann की खास पहल बदलेगी छात्रों की जिंदगी! जानें कैसे आवासीय कोचिंग शिविर की मदद से कर सकेंगे IIT, NEET की तैयारी?

Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार छात्रों के हित को देखते हुए बड़े फैसले लेती नजर आती है। इसी कड़ी में भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने आवासीय कोचिंग शिविर की शुरुआत की है।

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही सरकार संगठित अपराध के खिलाफ लगातार सख्त रुक अपना रही है। इस क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार अपराध पर नियंत्रण लगाने और अपराधियों से निपटने के निर्देश दिए जाते रहे हैं। सीएम मान के निर्देशों के तहत पंजाब (Punjab News) का पुलिस महकमा संगठित अपराध को लेकर बेहद गंभीर है। इसी क्रम में एक के बाद एक कई कार्रवाईयां भी की जा रही हैं।

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को गति देते हुए आज पुलिस ने बॉर्डर पार तस्करी नेटवर्क पर नकेल कसने का काम किया है। इसके मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी मिले हैं। आइए हम आपको पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Punjab News- संगठित अपराध के खिलाफ ‘मान सरकार’ की सख्ती!

पंजाब पुलिस की अमृतसर यूनिट ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार नार्को-तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई के तहत अमृतसर पुलिस ने 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी किए गए आरोपियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। इसमें हेरोइन की मात्रा 6.5 किलोग्राम बताई जा रही है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तस्करी नेटवर्क पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रोन पर निर्भर था। आरोपियों का पाक-आधारित तस्करों से सीधा संबंध होने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर तेजी जांच की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई का ये क्रम लगातार जारी रहेगा।

संगठित अपराध और ड्रग तस्करों को लगातार चोट पहुंचा रहा प्रशासन

पंजाब का प्रशासनिक अमला राज्य में संगठित अपराध करने वालों और ड्रग तस्करों को लगातार चोट पहुंचाने का काम कर रहा है। इसके तहत तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि पंजाब से संगठित अपराध और मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े मामलों को खत्म कर दिया जाएगा। इसके लिए जो भी कदम उठाए जाने हैं सरकार वो करने को तैयार है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories