Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के विकास के लिए डटकर काम कर रहे हैं। ऐसे में अब सीएम Bhagwant Mann ने सूबे से नशे का खात्मा करने की बड़ी तैयारी कर ली है। इस संबंध में सीएम मान ने एक अहम निर्णय लिया है। आम आदमी पार्टी ने बताया है कि सीएम मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार नशे के आदी लोगों को अपराधी नहीं मानेगी। सरकार ऐसे लोगों को अब मरीज मानकर जेल भेजने के बजाय उनका इलाज कराएगी। साथ ही उनके ठीक होने के बाद उन्हें एक बार फिर से सामान्य जनजीवन में लाने का प्रयास किया जाएगा।
Punjab News: सरकार इन लोगों को मुख्यधारा में करेगी शामिल
यह तो आप जानते ही होंगे कि पिछले कई सालों से पंजाब के युवाओं को नशे की बुरी लत लगी हुई है। ऐसे में सूबे के सीएम Bhagwant Mann प्रदेश के सभी वासियों को इससे दूर करना चाहते हैं। इस बाबत आप पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर लिखा, ‘नशे के आदी लोगों को अपराधी न मानकर मरीज मानते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार उन्हें अधिक से अधिक संख्या में जेल जाने से बचाने तथा उचित उपचार के बाद मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रयासरत है। सरकार नशे की लत से निपटने के लिए ऐसी कार्य प्रणाली भी अपना रही है, जिसमें नशे के आदी लोगों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।’ ऐसे में सीएम भगवंत मान का यह प्रयास पंजाब के युवाओं के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।
पंजाब सरकार ने शुरू किया ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के सीएम Bhagwant Mann ने सूबे में ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ नाम से अभियान शुरू किया है। सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘पंजाब से नशों के खात्मे के लिए हमने रोडमैप तैयार करके ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ शुरू किया, जिसके तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसको लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। पंजाब पुलिस हर तरह के अपराध को खत्म कर सकती है।’