Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यPunjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, HIV पॉजिटिव पैरेंट्स को दी...

Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, HIV पॉजिटिव पैरेंट्स को दी जाएगी ये सुविधा और बच्चों को मिलेगा मासिक भत्ता

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब सरकार राज्य में एचआईवी संक्रमित मरीज और उनके बच्चों के लिए एक नई पहल की शुरुआत करने पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी खुद पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ बलवीर सिंह ने दी है। दरअसल बुधवार को प्रयास भवन में AIDS पर राज्य परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की गई जिसमें इन मामलों पर बातचीत हुई है जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने दी है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पंजाब सरकार का यह बड़ा फैसला जिसकी वजह से है वह चर्चा में।

मिलने वाली है ये सुविधाएं

उन्होंने बताया कि एचआईवी पीड़ित मरीज के बच्चों को 1500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस बारे में विचार फिल्हाल जारी है। वहीं संक्रमित मरीजों को उनके घरों से एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर तक महीने में एक बार जाने के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव पेश किया गया है। बेरोजगारी और उन्हें समाज में सम्मान मिल सके इसके लिए भी टास्क फोर्स बनाने की योजना जारी है।

एड्स मरीजों के साथ ना हो भेदभाव

इसके साथ ही कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ उठाने में एड्स मरीजों को कोई मुश्किल या भेदभाव का सामना न करना पड़े इसके लिए एंटी रेट्रोवायरस थेरेपी सेंटर के मेडिकल अधिकारी द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों को स्वीकार करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है। इसके अलावा मरीजों को पूरा फायदा मिल सके इसके लिए सरकार का अथक प्रयास जारी है। इसके लिए 100 से अधिक कर्मचारी वाले सभी उद्योगों में इन मरीजों के साथ कोई भेदभाव ना हो इसके लिए शिकायत अधिकारी की नियुक्ति भी सुनिश्चित की जाएगी।

लोगों में जागरूकता है जरूरी

लोगों के बीच इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सहायता कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने पर भी काम किया जाएगा। मरीजों को सामान्य जीवन जीने का पूरा अधिकार है। लोगों को यह जानने की जरूरत है कि एचआईवी छूने या पानी या फिर हवा से नहीं फैलता है बल्कि असुरक्षित यौन संबंध सिरिंज और सूई के इस्तेमाल से फैलता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories