Tuesday, January 14, 2025
Homeदेश & राज्यपंजाबPunjab News: मुख्यमंत्री की ओर से श्री फतेहगढ़ साहिब की शहीदी सभा...

Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से श्री फतेहगढ़ साहिब की शहीदी सभा के प्रबंधों का जायजा

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: शराब तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति! जानें राजस्व सुरक्षा के लिए मान सरकार ने उठाए कौन-कौन से कदम?

Bhagwant Mann: पंजाब में सरकार बनाने के बाद से ही AAP सरकार ने शराब तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रखी है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार तस्करों को पकड़कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया जा रहा है।

Lohri 2025: पंजाब में आज लोहड़ी की धूम! CM Bhagwant Mann ने भी इस खास पर्व पर जारी किया संदेश; बोले- ‘यह पवित्र त्योहार...

Lohri 2025: पतंगबाजी, भांगड़ा और बाजारों में रौनक से आज पंजाब गुलजार नजर आ रहा है। दरअसल, आज राज्य में लोहड़ी 2025 की धूम है। इस दौरान लोग एक-दूसरे को बधाई देने का काम कर रहे हैं।

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज अधिकारियों को निर्देश दिए कि 25, 26 और 27 दिसंबर को श्री फतेहगढ़ साहिब में आयोजित होने वाली शहीदी सभा के लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

अपनी सरकारी आवास पर शहीदी सभा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सड़कों की मरम्मत के लिए पहले ही धन आवंटित कर दिया है, इसलिए यह कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुरुद्वारा साहिब जाने वाली प्रत्येक सड़क पर हेल्पलाइन केंद्र स्थापित किए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भगवंत सिंह मान ने अधिकारियों से कहा कि श्री फतेहगढ़ साहिब के हर स्थान को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शहीदी सभा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं और इस अवसर पर शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह पवित्र धरती केवल सिखों के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हर साल यहां छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी के शहीदी दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि शहीदी सभा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं इस कार्य की निगरानी करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी प्रबंध समय पर पूरे हों। उन्होंने कहा कि इस पवित्र धरती पर माता गुजरी जी और साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा बाबा फतेह सिंह की शहादत ने पंजाबियों को अन्याय, हिंसा और अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि छोटे साहिबजादों द्वारा कम उम्र में दी गई महान कुर्बानी का विश्व इतिहास में कोई उदाहरण नहीं मिलता।

लाखों श्रद्धालु इस स्थान पर नतमस्तक होते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल शहीदी सभा के दौरान लाखों श्रद्धालु इस स्थान पर नतमस्तक होते हैं, इसलिए राज्य सरकार इस नगर को पूरी तरह से नया स्वरूप दे रही है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा प्रदान करना राज्य सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए एक व्यवहारिक तंत्र तैयार किया जाना चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories