Home ख़ास खबरें Punjab News: CM Mann ने पंजाब गवर्नर को दिया ‘दो टूक’ जवाब,...

Punjab News: CM Mann ने पंजाब गवर्नर को दिया ‘दो टूक’ जवाब, बोले- ‘राज्यपाल रहते हुए कभी पंजाब के साथ नहीं खड़े हुए’

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गयी है। दरअसल पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को पंजाब के भीतर राष्ट्रपति शासन लगाने की चेतावनी दी थी। ऐसे में अब इसका करारा जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भगवंत मान ने दिया। उनका इस मामले पर कहना है, कि राज्यपाल महोदय ने कभी भी पंजाब का साथ नहीं दिया।

0
Punjab News
Punjab News

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल महोदय को करारा जवाब दिया है। दरअसल पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को पंजाब के भीतर राष्ट्रपति शासन लगाने की चेतावनी दी थी। उनका इस पर कहना था, कि पत्र लिखकर पंजाब राजभवन द्वारा मांगे गए सवालों का जवाब अब तक नहीं मिल सका है। ऐसे में यह संवैधानिक कर्तव्य का अपमान है। ऐसे में आज शनिवार को राजभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम मान ने पंजाब के गवर्नर को दिया ‘दो टूक’ जवाब दिया है। इसके बाद भगवंत मान लगातार सोशल मीडिया (ट्विटर) पर भी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह लगातार ट्वीट के माध्यम से कई बड़ी बातें कह रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस के बाद ट्वीट की लगा दी झड़ी 

बता दें कि जब से पंजाब के गवर्नर ने राष्ट्रपति लागू करने की चेतावनी दी है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री राजभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद ट्वीट के माध्यम से गवर्नर को निशाने पर ले रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, सत्ता की भूख…गवर्नर साहब को आदेश देने की भूख है…लेकिन हमने जो जनहितैषी फैसला लिया है, वो करना ही पड़ेगा.चेहरा बनो और सत्ता संभालो..”

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “कानून-व्यवस्था के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब बीजेपी शासित राज्यों से आगे है. ठीक है..उसकी चिंता मत कीजिए..”

“पंजाब के राज्यपाल रहते हुए राज्यपाल कभी भी पंजाब के साथ नहीं खड़े हुए…पंजाब यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर उन्होंने हरियाणा का पक्ष लिया…किसानों का धरना चल रहा है, लगभग सभी मांगें केंद्र से जुड़ी हैं..लेकिन उन्होंने कभी अपनी बात नहीं उठाई आवाज़ केंद्र के साथ..पंजाब के साथ. ये भेदभाव क्यों??”

“गवर्नर साहब ने 16 चिट्ठियां भेजीं..उनमें से 9 के जवाब हमने दे दिए हैं..बाकी के जवाब भी तैयार हैं और सभी के जवाब भेज देंगे..लेकिन पंजाब की जनता के 6 बिल हस्ताक्षर के कारण लंबित हैं..साथ ही उसके बारे में हमें बताएं कि आप कब हस्ताक्षर करेंगे..”

राज्यपाल ने दी थी राष्ट्रपति शासन लागू करने की चेतावनी   

इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, “माननीय गवर्नर साब ने कल पंजाब की 3 करोड़ शांतिप्रिय जनता को राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दी…इसमें उन्होंने कानून व्यवस्था का हवाला दिया…पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है…आंकड़े सामने हैं आप।”

“राज्यपाल महोदय, आप कह रहे हैं कि पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक नहीं रहेगी… लेकिन हरियाणा के राज्यपाल आपके साथ एक ही दीवार में रहते हैं… वे इस बारे में बात क्यों नहीं करते कि नूह में क्या हो रहा है… क्या मणिपुर में हो रहा है. दुनिया देख रही है, उस पर भी बात करो…क्यों नहीं बोलते क्योंकि वहां केंद्र में बीजेपी की सरकार है..”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version