Punjab News: संगठित अपराध के विरुद्ध एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब ने एक बड़े आरोपी पर शिकंजा कसा है और उसकी गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने एक देसी पिस्तौल सहित कई चीजों की बरामदगी की है। पंजाब न्यूज में इस मामले में जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस बात की जानकारी लोगों को दी है। एक बार फिर पुलिस ने यह साबित कर दिया कि Bhagwant Mann सरकार के निर्देशन में राज्य में क्राइम का नामोंनिशान खत्म करने के लिए Punjab Police किस तरह से काम कर रही है। अपराधियों पर शिकंजा कसने में देरी नहीं की जा रही है।
कौन है आरोपी जिसपर कसा पंजाब पुलिस ने शिकंजा
DGP Punjab ने इस बात की जानकारी दी है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विपन कुमार, हिमाचल प्रदेश के ऊना के ख्वाजा बसल गांव में राकेश कुमार उर्फ गग्गी की सनसनीखेज हत्या में शामिल मुख्य शूटरों में से एक था। यह घटना विदेशी गैंगस्टर लाडी भज्जल उर्फ कूनर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गिरोह) और बब्बी राणा (सोनू खत्री गिरोह) के बीच गैंगवार का सीधा कनेक्शन था। मृतक राकेश कुमार उर्फ गग्गी, विदेशी गैंगस्टर बब्बी राणा का सहयोगी था, जो सोनू खत्री का करीबी सहयोगी है।
किन चीजों की हुई बरामदगी
Punjab News में डीजीपी पंजाब ने कहा संगठित अपराध के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), पंजाब ने विपन कुमार निवासी बस्सी मुदा, बाघपुर मंदिर, होशियारपुर को गिरफ्तार किया।” इस दौरान एक देसी पिस्तौल (.32 बोर) और छह ज़िंदा कारतूस को बरामद किया गया है। इसके साथ ही थाना सिटी खरड़ में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
वहीं जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह संदेश एक बार फिर दिया गया कि Punjab Police संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।